
बिना मिक्सिंग प्लांट के किया जा रहा दिनोद रोड का निर्माण -248 लाख के बजट से नगर परिषद करा रही निर्माण -सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर उठ रहे गंभीर सवाल
बिना मिक्सिंग प्लांट के किया जा रहा दिनोद रोड का निर्माण
-248 लाख के बजट से नगर परिषद करा रही निर्माण
-सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर उठ रहे गंभीर सवाल
भिवानी। दिनोद रोड पर नगर परिषद करीब 248 लाख के बजट से 1600 मीटर आरसीसी की सड़क का निर्माण कार्य करा रही है। इस कार्य में भारी अनियमितता बरती जा रही है। सड़क निर्माण एजेंसी ने काम शुरू करने से पहले अपना फूली ऑटोमेटिक मिक्सिंग प्लांट लगाना भी जरूरी नहीं समझा और मौके पर ही सीमेंट और कंकरिट का घोल बनाकर सड़क निर्माण की प्रथम लेयर डाली जा रही है। जबकि नियम अनुसार 248 लाख से अधिक राशि के वर्क ऑर्डर में मिक्सिंग प्लांट निर्माण एजेंसी को लगाना अनिवार्य है। सड़क की प्रथम लेयर डालने का कार्य किया जा रहा है ठेकेदार द्वारा estimated के बिंदु नंबर 3 का सरेआम उलंघन किया जा रहा है जबकि एजेंसी अब शिकायत होने पर किसी जगह मिक्सिंग प्लांट लगाने की अब तैयारी कर रही है। नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी, कार्यकारी अभियंता व जिला नगर आयुक्त सहित निर्माण एजेंसी आपस में साजबाज होकर सड़क निर्माण कार्य में बड़े स्तर पर गोलमाल कर सरकार को चूना लगा रही है। जिला प्रशासन इस मामले की जांच कराकर निर्माण एजेंसी पर अनियमितताओं
को लेकर कार्रवाई करे।