भिवानी , 11 मार्च
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की शुक्रवार को बारहवीं कक्षा की भौतिक विज्ञान और अर्थ शास्त्र विषय की परीक्षा हुई. परीक्षा में बोर्ड के विभिन्न उड़नदस्तों ने नकल के 99 केस दर्ज किए. वहीं ड्यूटी में कोताही बरतने पर 12 पर्यवेक्षकों को भी कार्यभार मुक्त किया गया. शुक्रवार को बारहवीं की परीक्षा में 1067 परीक्षा केंद्रों पर 80772 परीक्षार्थी शामिल हुए.
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव के उड़नदस्ते ने पलवल के उपमंडल हथीन में परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया, जहां नकल के 25 केस दर्ज किए. बोर्ड सचिव कृष्ण कुमार के उड़नदस्ते ने सिरसा के रावमावि भावदीन में नकल का एक केस दर्ज किया. बोर्ड के संयुक्त सचिव डॉ. पवन कुमार के उड़नदस्ते ने सोनीपत के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर नकल के 36 केस दर्ज किए.
जिनमें रावमावि करेवड़ी में एक, एमपीजे रावमावि शहजादपुर में 28, रावमावि मुरथल में दो और राकवमावि जखौली में छह नकल के केस दर्ज किए. एमपीजे रावमावि शहजादपुर में कार्यरत पर्यवेक्षक प्रदीप चौहान टीजीटी गणित सविता मॉडर्न हाई स्कूल सोनीपत व अमित दहिया पीटीआई राउवि सलीमसर माजरा को परीक्षा ड्यूटी में कोताही बरतने पर कार्यभार मुक्त किया है.
महेंद्रगढ़ एसडीएम के उड़नदस्ते ने बीएसएन वमावि बापरौली पर नियुक्त पर्यवेक्षक अमन कुमार टीजीटी गणित व संदीप कुमार पीजीटी राजनीतिक विज्ञान को ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर कार्यभार मुक्त किया. एसडीएम जींद के उड़नदस्ते ने रावमावि ढिगाना पर नियुक्त पर्यवेक्षक रमेश सीएंडवी को परीक्षा ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर कार्यभार मुक्त किया.