हिमाचल राजनीति: कांग्रेस के छह दलबदलू विधायकों को दी जाएगी सदस्यता? विधानसभा अध्यक्ष आज कोई बड़ा फैसला सुना सकते हैं
शिमला 29 फ़रवरी 2024 । हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया आज सुबह 11 बजे के आसपास 6 कांग्रेस विधायकों के भविष्य पर आदेश जारी कर सकते हैं।कांग्रेस विधायक और संसदीय कार्य मंत्री हर्ष वर्धन चौहान ने दलबदल विरोधी कानून के तहत छह लोगों को अयोग्य ठहराने की मांग करते हुए याचिका दायर की थी।
सीएम सुक्खू ने बुलाई विधायकों की ‘ब्रेकफास्ट मीटिंग’
कांग्रेस विधायक आशीष बुटेल ने गुरुवार को कहा कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) ने आज शिमला में सभी कांग्रेस विधायकों की ‘ब्रेकफास्ट मीटिंग’ बुलाई है। उन्होंने आगे कहा कि यह एक महत्वपूर्ण बैठक है। देखते हैं क्या होता है। यह एक अनौपचारिक बैठक है।
#WATCH | Himachal Pradesh CM Sukhvinder Singh Sukhu has called a 'breakfast meeting' of all Congress MLAs, today in Shimla.
MLA Ashish Butail says, "It is an important meeting. Let's see what happens…This is an informal meeting…" pic.twitter.com/cMc8lmsLdl
— ANI (@ANI) February 29, 2024
बहुमत होने के बाद भी अपने उम्मीदवार को नहीं जीता सकी कांग्रेस
बता दें कि हिमाचल में राज्यसभा की एक खाली सीट के लिए मंगलवार को चुनाव हुए। जिसमें कुल 68 विधायकों ने मतदान किया था। कांग्रेस के पास 40 विधायक थे, लेकिन हद तो तब हो गई जब इनमें से छह विधायकों ने क्रॉस वोटिंग कर दी.
विधायकों की संख्या का बदल गया गणित
इसके बाद में कांग्रेस के पास सिर्फ 34 विधायक ही बचे। बीजेपी के पास निर्दलीय मिलाकर 28 विधायक थे। लेकिन उसको क्रॉस वोटिंग को फायदा हुआ और उसके पास भी विधायकों की कुल संख्या 34 हो गई।