हिंदू रक्षा दल ने बदला गाजियाबाद का नाम
गाजियाबाद| करीब आधा दर्जन जगह जहां भी गाजियाबाद लिखा हुआ था। उस को काले पेंट से पोतकर उस पर दूधेश्वर नगर का स्टीकर लगा दिया। यह काम हिंदू रक्षा दल की महिला विंग ने किया।
हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी ने कहा की दिल्ली से सटे होने के बावजूद गाजियाबाद के नाम में ऐसा लगता है कि आज भी मुगल सल्तनत का नाम है। दूधेश्वर नाथ मंदिर गाजियाबाद की पहचान है। इसलिए हमने इसका नाम बदला है। उनके दल की महिला विंग ने ये काम किया है। महिला विंग ने इससे पहले डीएम को इस बारे में ज्ञापन दिया था।
पिंकी चौधरी ने कहा कि जितने भी सनातनी प्रेमी है वो आज से गाजियाबाद को दूधेश्वर नगर के नाम से जानेंगे।