‘आप इतनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी कैसे संभालेंगे? ‘अंग्रेजी भी नहीं पढ़ सकते’ आठवीं पास कर्मचारियों को बनाया गया पीठासीन अधिकारी!
कोलकाता 2 अप्रैल 2024। दामोदर वैली कॉरपोरेशन (डीवीसी) के आठवीं पास कर्मचारियों को पीठासीन अधिकारी बना दिया गया है, जिसपर उन्होंने आपत्ति जताई है। ये सभी बंगाल के बांकुड़ा जिले के गंगाजलमाटी इलाके में स्थित डीवीसी के मेजिया ताप विद्युत केंद्र के ग्रुप ‘डी’ के कर्मचारी हैं। उन्हें भूमिदाता के तौर पर नौकरी मिली थी।
इन लोगों का कहना है कि वे सिर्फ आठवीं पास हैं, फिर उन्हें यह दायित्व क्यों सौंपा गया है? उन्होंने ताप बिजली केंद्र प्रबंधन के पास लिखित तौर पर आपत्ति दर्ज कराई है। प्रबंधन ने इसे ‘त्रुटि’ बताते हुए सुधारने का आश्वासन दिया है।
चुनावी संबंधी जिम्मेदारियां आवंटित
दूसरी तरफ बांकुड़ा जिला प्रशासन का कहना है कि ताप बिजली केंद्र प्रबंधन की ओर से कर्मचारियों की भेजी गई सूची के आधार पर जिम्मेदारियों का वंटन किया गया है। बांकुड़ा के जिला चुनाव अधिकारी सियाद एन ने कहा कि कर्मचारियों के वेतनमान व पद के आधार पर उन्हें चुनावी संबंधी जिम्मेदारियां आवंटित की जाती हैं। इसकी सूची विभागों व कार्यालयों की ओर से प्रशासन को भेजी जाती है।
इस मामले में कहीं त्रुटि हुई है या नहीं, इसकी जांच की जाएगी। जानकारों का कहना है कि पीठासीन अधिकारी का दायित्व ‘ए अथवा बी’ श्रेणी के कर्मचारियों को दिया जाता है। आमतौर पर कालेज व उच्च विद्यालयों के शिक्षकों व उच्च सरकारी पदों पर आसीन अधिकारियों को इस तरह की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी जाती है।
आठवीं पास कैसे संभाले जिम्मेदारी?
पीठासीन पदाधिकारी की जिम्मेदारी पाने वाले मेजिया थर्मल पावर स्टेशन के कोल हैंडलिंग प्लांट के तकनीकी सहायक दुलाल किस्कू और मैकेनिकल विभाग के तकनीकी सहायक साधन मुखोपाध्याय ने कहा, ‘हमने दूसरे, तीसरे और चौथे मतदान पदाधिकारी के रूप में काम किया है लेकिन हम पहले कभी ऐसा नहीं करना पड़ा. पीठासीन अधिकारी की जिम्मेदारी नहीं सौंपी गई।
हम सिर्फ आठवीं पास हैं। इतनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी कैसे संभालेगे? हम ठीक से अंग्रेजी भी नहीं पढ़ पाते। वहीं प्रबंधन से जुड़े एक अधिकारी ने कहा कि ग्रुप ‘डी के कर्मचारी होने पर भी चरणबद्ध तरीके से उनका वेतन काफी बढ़ा है। संभवत: इस आधार पर उन्हें पीठासीन अधिकारी बना दिया गया।