दिनांक 22 दिसम्बर 2025
* आज दिनांक 22.12.2025 को ट्रैफिक टावर में अतिरिक्त आयुक्त MCG श्रीमती अंकिता चौधरी व पुलिस उपायुक्त यातायात डा0 राजेश मोहन IPS की देखरेख में मीटिंग का आयोजन किया गया। इस मीटिंग के दौरान सहायक पुलिस आयुक्त यातायात मुख्यालय/हाईवे सत्यपाल यादव HPS, सहायक पुलिस आयुक्त यातायात पुर्व श्री संजय कुमार HPS, रोड सेफ्टी इंस्पेकटर सुधीर कुमार, RC Deswal GMDA से , Asstt. RTA हरेन्द्र, IRTE(TEC) टीम सहित अन्य यातायात पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
* इस मीटिंग का मुख्य उद्देश्य गुरुग्राम की सडको को सुंदर तरीके से निर्माण कराकर प्रदुषण व जाम मुक्त करना व आमजन के लिए सुरक्षित औऱ सरल बनाना है। जिसमें CAQM के द्वारा दिए गए सुझाव के अनुरुप 33 मुख्य बिंदूओ पर भविष्य में काम किया जाएगा। जिसमें सबसे पहले 05 सडक मार्ग पुर्वी क्षैत्र में औऱ 05 पश्चिमी क्षैत्र वाले कुल 10 सडक मार्गो के करीब 50 KM एरिया को Ideal रोड के तहत तैयार किया जाएगा। जिसमें पैदल यात्रियो साईकिल चालको और अन्य वाहन चालको के लिए चिन्हित किए जाने वाले सभी पहले 10 सडक मार्गो पर सभी संबंधित विभागो जैसे GMDA, MCG, RTA, PWD सहित अन्य विभागो के साथ तालमेंल करके कार्य को पुरा कराया जाएगा। जिसमें सडको को हांक फ्री भी किया जाएगा। जिससे सभी विभाग एकजूट होकर कार्य करेंगे जैसे सडक मार्गो पर गड्डे भरवाना, रोड मार्किंग, साईन बोर्ड, रेड लाईट, AI कैमरे आदि कार्य शामिल है। जनवरी माह से इस अभियान की पहली कडी की शुरुआत की जाएगी और 31 मार्च तक उपरोक्त सडक मार्गो का कार्य पुर्ण कर लिया जाएगा।
* उपरोक्त सभी 10 सडक मार्गो पर कार्य पुर्ण होने के साथ साथ लोगो को यातायात नियमों बारे निरंतर जागरुक भी किया जाएगा औऱ यातायात नियमो का सख्ती से पालना भी कराई जाएगी। ताकि सडक मार्गो को सुरक्षित, प्रदुषण मुक्त औऱ जाम मुक्त बनाया जा सके।
