India vs Pakistan :भारत और पाकिस्तान के बीच सुपरहिट मुकाबला खेला जाएगा. भारतीय टीम टी-20 WC में पाकिस्तान से आगे है.
India vs Pakistan :टी20 विश्व कप का 19वां मैच आज भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। पहली बार दोनों टीमों के बीच मैच न्यूयॉर्क में खेला जाएगा. टी-20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच 7 मैच हुए हैं जिसमें 6 में भारत को जीत मिली है तो वहीं एक मैच में पाकिस्तान की टीम जीत हासिल करने में सफल रही है. इस मैच का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है। भारतीय टीम ने जहां अपना पिछला मैच आयरलैंड के खिलाफ जीता था, वहीं पाकिस्तान की टीम को पिछले मुकाबले में अमेरिका के खिलाफ उलटफेर का सामना करना पड़ा था। पिछले टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से पटखनी दी थी. अब एक बार फिर दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ मैच खेलने वाली है.
टी 20 के इस मैच मे भारत के ओपनर विराट कोहली और रोहित शर्मा हैं. ओपनिंग के तौर पर दोनों की बल्लेबाज पर शक करना गलत होगा। वहीं पाकिस्तान के लिए ओपनिंग में रिजवान और बाबर आजम हैं. दोनों बल्लेबाज टी-20 में अच्छी स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी नहीं कर पाते हैं जिससे पॉवर प्ले में टीम को नुकसान होता है.
भारत के पास मिडिल ऑर्डर में सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या जैसे बल्लेबाज हैं जो किसी भी पल मैच को बदल सकते हैं। दूसरी ओर पाकिस्तान के पास फखर जमां, आजम खान, सैम अयूब और शादाब खान जैसे बल्लेबाज हैं. जिसमें सिर्फ फखर जमां ही ऐसे बल्लेबाज हैं जो इस समय तेजी से रन बना सकते हैं. लेकिन इसके अलावा कोई भी ऐसा बल्लेबाज नहीं हैं जो अपने दम पर पाकिस्तान को जीत दिला सके. हालांकि सैम अयूब ऐसे खिलाड़ी हैं जिनकी बल्लेबाजी अच्छी है लेकिन टीम मैनेजमेंट उनको मौका नहीं दे रहा है. यानी ये साफ़ है की यहां मिडल ऑर्डर में भी भारत के बल्लेबाज, पाकिस्तानी बल्लेबाजों से आगे हैं।
बात करे आलराउंडर की तो भारत की टीम में हार्दिक पंड्या ,रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल और शिवम दुबे जैसे वर्ल्ड क्लास ऑलराउंडर हैं जो बल्लेबाजी और गेंदबाजी से परफॉर्मेंस देने का मद्दा रखते हैं. लेकिन बात करें पाकिस्तान की तो उनके पास ऑलराउंडर के तौर पर इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम और शादाब खान हैं। इनमें से सिर्फ शादाब खान ऐसे हैं जो हर मैच में भरोसा जगाते हैं. ऐसे में यहां पर भी ऑलराउंडर के लेवल पर भारतीय टीम आगे और मजबूत है।