गाजियाबाद। पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद में एसीपी इंदिरापुरम के पद पर तैनात स्वतंत्र कुमार सिंह का बुधवार तड़के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर लखनऊ जाते समय एक्सीडेंट हो गया। एक्सीडेंट इतना भीषण था कि उनकी इनोवा कार आगे से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही की सड़क हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई लेकिन गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। वहीं एसीपी के पैर और कंधे पर चोट आई है। जिनको प्राथमिक उपचार के लिए लखनऊ अस्पताल भेजा गया फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर है।
जानें कैसे हुआ हादसा
एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह एक साक्ष्य में गाजियाबाद से लखनऊ जा रहे थे। जब वह आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर थे तो थाना तालग्राम अंतर्गत आने वाले 177 किलोमीटर हाईवे पर उनकी इनोवा गाड़ी दुर्घटना का शिकार हो गई। एक्सीडेंट इतना जोरदार था कि इनोवा के सभी एयरबैग खुल गए। जिसकी वजह से चालक और आगे बैठे सुरक्षाकर्मी की जान बच गई। एसीपी पिछली सीट पर बैठे थे। गाड़ी अचानक तेजी से डिवाइडर से टकराई और पलट जाने की वजह से उनके पैर और कंधे पर चोट आई है। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
बताया जा रहा है कि यह हादसा सुबह के तकरीबन 3 बजे आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुआ। उसको लखनऊ तक पहुंचने में एक राहगीर अनवर ने मदद की साथ ही स्थानीय थाने की पुलिस फोर्स व यूपी 112 के नाइट ड्यूटी पर मौजूद निरीक्षक दुर्घटना स्थल पर पहुंच गए।