केंद्र व राज्य सरकार की खुफियां एजेंसियां रख रही हैं पल पल की नजर
सिरसा,13 फरवरी 2024। सयुंक्त किसान मोर्चा से जुड़े विभिन्न किसान संगठनों द्वारा किए गए पूर्व आह्वान के तहत मंगलवार को हरियाणा में सिरसा जिला के विभिन्न गावों के सैंकड़ो किसान अपने-अपने ट्रैक्टर ट्राली लेकर दिल्ली कूच को निकल पड़े। किसान सर्वप्रथम डबवाली-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 09 पर गांव पंजुआना के पास एकत्रित हो रहे हैं,समाचार लिखो जाने तक किसानों का जमावड़ा बढ़ता ही जा रहा था। केंद्र व राज्य सरकार की खुफियां एजेंसियां किसानों की पल पल की गतविधि पर नजर लगाए हुए है,वहीं ड्रोन से किसानों की गतिविधि देखी जा रही है। उधर,डबवाली से लेकर पटियाला तक पंजाब हरियाणा बॉर्डर पर तनाव बना हुआ है,पुलिस ने आगे बढ़ते किसानों पर ड्रोन से आसू गैंस के गोले भी दागे हैं।
किसान यहां से एकत्रित होने के बाद किसान सिरसा नगर से होते हुए दिल्ली की ओर कूच करेंंगे। किसानों के यहां से आगे बढऩे के दृष्टिगत स्थानीय पुलिस व प्रशासन आज भी मार्गों को अवरूद्ध करने में लगा रहा। डबवाली-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर घग्गर नदी के पुल को बड़े पत्थर,बैरीकेटस के ऊपर कांटेदार तारों को वैल्डिंग के जरिये लगाया जा रहा है वहीं सड़क में नुकीली किलें गाडऩे का सिलसिला सिरसा के पुलिस अधीक्षक प्रशांत भूषण की अगुवाई में आज भी जारी रहा। नदी के पुल को पूरी तरह रोक दिया गया है जिससे हरियाणा के सिरसा जिला के साथ-साथ पड़ोसी राज्य पंजाब के फाजिल्का,मुक्तसर,बठिंडा राजस्थान के श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ जिलों का दिल्ली से संपर्क टूट गया है। किसानों को आगे बढऩे से रोकने के लिए पुलिस व सेना के हजारों जवान तैनाती की गई है। घग्गर नदी का पुल एक छावनी सा नजर आ रहा है। पुलिस व प्रशासन के अधिकारी इस मसले पर मुंह खोलने को तैयार नहीं हैं।
सिरसा के पास घग्गर नदी के पुल के अवरूद्ध होने से भारी वाहनों के पहिए जाम होकर रह गए हैं। ट्रक चालकों का कहना है कि कोई रास्ता न मिलने से वे कहीं जा नहीं पा रहे हैं। पुलिस स्थायी समाधान करने की बजाय उनके ट्रकों को कल से ही आगे पीछे करवा रही है। ट्रकों के ठहर जाने से उनमें लदा सामान खराब हो रहा है। कुछ ट्रकों में विस्फोटक पदार्थ भी है,किसानों के आंदोलनरत्त होने से भय सता रहा है। किसानों के वाहनों को रोकने के लिए टॉयर लॉक सिस्टम तैयार किए गए हैं।
किसान दिल्ली कूच करने से पहले गांव पंजुआना के पास एकत्रित हो रहे हैं। किसान ट्रैक्टर-ट्रालियों में दिल्ली ठहरने का सामान लेकर आए हैं। किसानों ने अपने अपने ट्रैक्टरों पर बड़े बड़े सांऊड सिस्टम लगा रखे हैं जिन पर किसान आदोंलन से जुड़े व देशभक्ति गाने ऊंची आवाज में सुनाए जा रहे हैं।
भारतीय किसान एकता के प्रधान लखविंद्र सिंह औलख,प्रधान ने पंजुआना में एकत्रित किसानों से कहा कि उन्होंने पिछले आंदोलन में साढ़े सात सौ किसान व एक पत्रकार खोया है,अबकी बार फूक फूंक कर आगे कदम रखेंंगे। सिरसा,खनौरी व अम्बाला में किसानों का जमावड़ा है। सयुंक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारियों का ज्यों ही आह्वान होगा वे आगे बढ़ेगें। उन्होंने कहा कि शासन व प्रशासन जितनी मर्जी किलें गाड़ ले फोर्स लगा ले,किसान हरगिज दिल्ली पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार किसान को कमजोर न समझे। किसानोंं के इस आह्वान के बाद पुलिस प्रशासन ने रोड़ अवरूद्ध करने की अपनी कार्यवाही को आरे तेज कर दिया है।