‘खड़गे की जुबान फिसली, लेकिन मोदी-शाह की पोल खुल गई’, जयराम रमेश बोले- अनुच्छेद 371 पर बीजेपी का गेमप्लान उजागर
नई दिल्ली 7 अप्रैल 2024। Jairam Ramesh on Kharge statement कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे बीते दिनों भाजपा पर एक बयान देकर फंसते दिखे। खरगे के बयान पर अमित ने हमला भी बोला। अब कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भाजपा पर पलटवार किया है। उन्होंने दावा किया कि गृह मंत्री अमित शाह इसलिए खरगे के बयान पर नाराज हुए क्योंकि कांग्रेस अध्यक्ष ने नागालैंड से संबंधित अनुच्छेद 371 पर उनका राज खोल दिया।
मोदी-शाह का गेमप्लान उजागर हुआ
जयराम रमेश ने एक पोस्ट में कहा, ”अमित शाह बहुत उत्तेजित हो गए क्योंकि कांग्रेस अध्यक्ष ने अनजाने में अनुच्छेद 371 पर मोदी-शाह के गेमप्लान को उजागर कर दिया।”
खरगे ने जुबान फिसली
दरअसल, शनिवार को राजस्थान के जयपुर में एक सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने गलती से अनुच्छेद 370 की जगह मोदी सरकार द्वारा अनुच्छेद 371 को खत्म करने की बात कह दी। बाद में शाह ने उनकी गलती के लिए उनकी आलोचना की।
जयराम बोले- सच सामने आया
इसके बाद जयराम रमेश ने पार्टी अध्यक्ष के बयान पर सफाई भी दी। रमेश ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “जयपुर में अपने भाषण में मल्लिकार्जुन खरगे की जुबान फिसल गई थी और उन्होंने गलती से धारा 371 को खत्म करने की बात कही। खरगे का मतलब धारा 370 से था।
जयराम ने आगे कहा कि खड़गे ने गलती तो कर दी, लेकिन इससे ये बात सामने आ गई कि बीजेपी और पीएम मोदी असल में इस आर्टिकल को बदलना चाहते हैं| उन्होंने कहा कि शाह और पीएम मोदी नागालैंड से संबंधित अनुच्छेद 371-ए, असम से संबंधित अनुच्छेद 371-बी, मणिपुर से संबंधित अनुच्छेद 371-सी को सच में खत्म ही करना चाहते हैं।