
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव, जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण राकेश कादियान ने बताया कि आज की लोक अदालत में सोहना और पटौदी सहित सभी पीठों के माध्यम से लगभग 82,851 मामलों को लिया गया, जिनमें से 78,243 मामलों का निपटारा आपसी सहमति से किया गया। इस दौरान कुल ₹14 करोड़ 21 लाख 54 हजार 807 का सेटलमेंट भी हुआ।
14 करोड़ 21 लाख 54 हजार 807 का सेटलमेंट भी हुआ।
13 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, 78 हजार से अधिक मामलों का निपटारा
गुरुग्राम, 13 सितम्बर।
जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण, गुरुग्राम की ओर से न्यायाधीश, पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय तथा कार्यकारी अध्यक्ष, हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन और जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण वाणी गोपाल शर्मा के दिशा-निर्देशानुसार आज जिला न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण, गुरुग्राम ने लोक अदालत के लिए 27 पीठों का गठन किया। वहीं उपमंडल सोहना और पटौदी में भी एक-एक बेंच लगाई गई।
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव, जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण राकेश कादियान ने बताया कि लोक अदालत में सोहना और पटौदी सहित सभी पीठों के माध्यम से लगभग 82,851 मामलों को लिया गया, जिनमें से 78,243 मामलों का निपटारा आपसी सहमति से किया गया। इस दौरान कुल ₹14 करोड़ 21 लाख 54 हजार 807 का सेटलमेंट भी हुआ।
उन्होंने बताया कि सभी बेंचों में पैनल अधिवक्ताओं को नियुक्त किया गया, जिन्होंने न्यायालय और डीएलएसए की मदद से समझौते तैयार करवाए। साथ ही, ट्रैफिक चालान निपटाने की सुविधा के लिए गेट नंबर दो के पास ट्रैफिक हेल्प डेस्क स्थापित की गई, जिससे लोगों को अपने चालान निकालने और निपटाने में कोई कठिनाई नहीं हुई।