राजपूत समाज ने हमेशा भाजपा को वोट देकर विजय बनाया है अबकी बार भी समाज मोदी अपेक्षाओं पर खरा उतरेगा, अध्यक्ष
गुरुग्राम राजपूत सभा के अध्यक्ष तिलक चौहान ने मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कहा की राजपूत समाज ने हमेशा भारतीय जनता पार्टी को अपना समर्थन और वोट दिया है और इस बार भी समाज कोई कसर नहीं छोड़ेगा और समाज से देश-के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जो उपेक्षाएं है उन पर राजपूत समाज खड़ा उतरेगा।
उन्होंने कहा हरियाणा में पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में जो समाज को सम्मान दिया गया उसे समाज कभी भुला नहीं सकता उनकी सरकार में समाज के लोगों को जो सामान दिया उसे सम्मान का बदला समाज अपनी वोट की ताक़त देगा। राजपूत सभा के अध्य्क्ष ने कहां मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा विधानसभा समाज की मांग को पूरा करने का जो आश्वासन दिया और जो सम्मान किया उसे समाज हमेशा याद रखें। राजपूत सभा के पूर्व अध्यक्ष जतनवीर सिंह राघव ने कहा मोदी सरकार में केंद्र में राजपूत समाज को जो सम्मान दिया हुआ है उसे समाज का मनोबल बड़ा है केंद्र में राजपूत समाज के कद्दावर नेता वजीर बने हुए जिन पर समाज को गर्व है।
राघव ने कहा गुरुग्राम की राजपूत सभा की भूमि को रिलीज करने के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता करनाल लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी मनोहर लाल खट्टर ने समाज को जो आश्वासन दिया समाज उनको कभी धोखा नहीं दे सकता और जो समाज का सम्मान करता है समाज उसका सम्मान करने में किसी प्रकार की कमी नहीं छोड़ता है।
राजपूत सभा के पूर्व अध्यक्ष वीर सिंह तंवर मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए भाजपा पर समाज का विश्वास है इसीलिए समाज उनके साथ हैं गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं वरिष्ठ नेता केंद्र में राज्य मंत्री इंद्रजीत सिंह ने आश्वासन दिया है समाज के कार्यों के लिए हमेशा आगे रहे हैं और आने वाले समय में वह समाज के लिए काम करेंगे। तीनों राजपूत समाज के नेताओं ने एक आवाज में कहा जो समाज का भला करेगा समाज उसके साथ खड़ा रहेगा।