
गुरुग्राम में सीएंडडी वेस्ट, गार्बेज वर्नेबल प्वाइंट और स्ट्रे कैटल समस्या के समाधान के लिए नगर निगम का विशेष प्रभावी अभियान
– एक माह में सीएंडडी वेस्ट, स्ट्रे कैटल व कूड़े की समस्याओं के समाधान का रखा गया लक्ष्य
– स्ट्रे कैटल पकडऩे के अभियान में बाधा डालने वालों से सख्ती से निपटेंगे, एफआईआर होगी दर्ज
गुरुग्राम, 15 अगस्त। नगर निगम गुरुग्राम ने शहर में निर्माण एवं विध्वंस अपशिष्ट (सीएंडडी वेस्ट), गार्बेज वर्नेबल प्वाइंट तथा खुले में घूमने वाले पशुओं की समस्या के समाधान के लिए एक माह की विशेष कार्य योजना तैयार कर प्रभावी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस अभियान के तहत निगम ने साफ संदेश दिया है कि लापरवाही और बाधा डालने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कदम उठाए जाएंगे।
सीएंडडी वेस्ट निपटान के लिए बड़ा अभियान
फरीदाबाद-गुरुग्राम रोड, सेक्टर-29, साउदर्न पेरिफेरल रोड (एसपीआर), ऑटो मार्केट सहित अन्य स्थानों पर पड़े सीएंडडी वेस्ट को हटाने के लिए वृहद स्तर पर अभियान शुरू किया गया है। निगम टीमों को निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी स्थान पर निर्माण मलबा न जमा रहने पाए और उसे समयबद्ध तरीके से निस्तारित किया जाए। इसके साथ ही अवैध रूप से मलबा फैंकने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। इसके तहत वाहन को जब्त करने व जुर्माना लगाने के साथ ही संबंधित के विरूद्ध एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी।
खुले में घूमने वाले पशुओं के मामले में और अधिक सख्ती
नगर निगम ने स्ट्रे कैटल की समस्या से निपटने के लिए अगले एक महीने में प्रतिदिन कम से कम 100 पशु पकडऩे का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस अभियान में पुलिस विभाग का पूरा सहयोग रहेगा। अभियान के दौरान टीमों के काम में बाधा डालने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। निगम ने डेयरी संचालकों और पशुपालकों को स्पष्ट चेतावनी दी है कि वे अपने पशुओं को सार्वजनिक स्थानों पर न छोड़ें, अन्यथा उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी।
गार्बेज वर्नेबल प्वाइंट खत्म करने का लक्ष्य
नगर निगम ने शहर की सडक़ों और सार्वजनिक स्थानों पर मौजूद गार्बेज वर्नेबल प्वाइंट (जहां अक्सर कचरा जमा होता है) को खत्म करने का लक्ष्य रखा है। सभी प्वाइंट्स की सफाई के साथ-साथ वहां कचरा फेंकने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त प्रदीप दहिया ने शुक्रवार को निगम कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि हमारा लक्ष्य शहर को स्वच्छ, सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाना है। किसी भी स्तर पर लापरवाही या बाधा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। टीमों को निर्देश दिए गए हैं कि निर्धारित समय सीमा में सभी लक्ष्यों को पूरा किया जाए। इस विशेष अभियान से गुरुग्राम में कचरा निस्तारण, अवैध पशु विचरण और निर्माण मलबे की समस्या पर जल्द ही काबू पाया जा सकेगा।
बैठक में अतिरिक्त निगमायुक्त यश जालुका व रविन्द्र यादव, संयुक्त आयुक्त डा. प्रीतपाल सिंह, डा. नरेश कुमार, विशाल कुमार, डा. जयवीर यादव व रविन्द्र मलिक, चीफ इंजीनियर विजय ढ़ाका सहित कार्यकारी अभियंता, सहायक अभियंता व वरिष्ठ सफाई निरीक्षक मौजूद रहे।