Mewat News : गौ तस्करों द्वारा लगतार उत्पात मचाया जा रहा है। जबकि हरियाणा प्रदेश में भाजपा शाषित सरकार होने के बावजूद भी गौ तस्करों के हौसले काफी बुलंद है।गौ तस्कर दिनदहाड़े घरों के बाहर बंधी हुई गायों को हथियारों के बल पर उठा ले जाते है। वहीं गौ मालिकों के विरोध करने पर उन्हें सरेआम गोली मार दी जाती है. लेकिन मेवात पुलिस प्रसाशन सबकुछ देखते हुए भी गौ तस्करों से घबराया हुआ है और उनके खिलाफ कोई उचित करवाई करने की बजाये सीधे गौ रक्षकों पर कारवाही करता आ रहा है। जिसका जीता जागता उदहारण मोनू मनेशर है जो गुरुग्राम के भोंडसी जेल में बंद है। मगर गौ तस्करों के हौसले इतने बुलंद है की उन्हें सरकार और पुलिस प्रसाशन का जरा भी भय नहीं है।
प्रातः 5 बजे मेवात के बड़कली चौक पर गौ तस्कर सरेआम गाडी में भरकर गौ तस्करी के लिए गायों को ले जा रहे थे। लेकिन जैसे ही कुछ ग्रामीणों ने गायों से भरी गाडी को देखा। फिर जब उसे रुकवाने का प्रयास किया तो गौ तस्करों ने उनपर पथराव शुरू कर दिया। तत्काल इस मामले की शिकायत स्थानीय प्रसाशन से की गयी। जबकि कुछ ही दुरी पर पुलिस थाना होने के बावजूद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंच पायी और गौ तस्करों की खबर आग की तरह मेवात में फ़ैल गयी। वही तुरन्त गौ रक्षकों ने सड़कों पर दौड़ना शुरू कर दिया लेकिन गौ तस्कर लगतार देसी कट्टे से फायरिंग करते हुए भागने में कामयाब हुए। मामला इतना बढ़ गया की बड़कली – पुन्हाना रोड पर देखते देखते भारी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गयी।
हिन्दू समाज के लोगों के साथ गौ तस्करों ने ट्रेक्टर ट्राली रोड पर लगा कर जाम कर दिया। जैसे ही पुलिस को सुचना मिली पुलिस अधिकारीयों के हाथ पाँव फूल गए और आनन फानन में पुलिस मौके पर पहुंची। वहीँ ग्रामीणों ने पुलिस को जैम कर सुनाई साथ ही ये आरोप भी लगाया की पुलिस के लोग गौ तस्करों के साथ मिले हुए है। इसलिए सुचना समय पर देने के बावजूद भी पुलिस के अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे। जिससे गौ तस्करों को घटनास्थल से भागने में सहायता मिली। ग्रामीणों का आरोप है की पुलिस जान बूझकर गौ तस्करों की मदद करती है और गौ रक्षकों को धमकाती है और उनके खिलाफ करवाई करने की धमकी देती है। मेवात पुलिस ने ग्रामीणों द्वारा किये गए रोड जाम में सूझ बुझ से काम लेते हुए उन्हें शांत करने के लिए गौ रक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए तैयार हो गई।
ग्रामीणों का कहना है की जबसे मोनू मानेसर और उनकी टीम जेल में है तबसे गौ तस्करों के हौसले काफी ज्यादा बढ़े हुए है। साथ ही पुलिस की नाकामी और गौ तस्करों का सहयोग गौ माताओं पर भरी पद रहा है। अब देखना ये है की पुलिस गौ तसकरों पर शख्ती से करवाई करती है या पहले की तरह करवाई करती है।