सोमवार को रेवाड़ी, कोसली व बावल के विभिन्न गांवों में दस्तक देगी ‘मोदी की गारंटी वैन’
रेवाड़ी, 24 दिसंबर|विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ के नोडल अधिकारी एवं एडीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बताया कि रविवार को ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ रेवाड़ी जिला के गांव बालियर कलां, बालियर खुर्द, गाधला, गुडियानी, भांडौर, पीथड़ावास, खेड़ी रामगढ़ व कुमरोधा में पहुंची और आमजन को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं बारे जागरूक करते हुए विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल व प्रदर्शनी लगाकर लोगों को योजनाओं व सरकारी सेवाओं की जानकारी दी। लाभार्थी एक ही स्थान पर अपनी समस्याओं के समाधान व योजनाओं का लाभ मिलने से खुश नजर आए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी वैन में अपना विश्वास दिखाकर लाभांवित हुए।
एडीसी पाटिल ने बताया कि इसी क्रम में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद‘ के चार प्रचार वाहन सोमवार 25 दिसंबर को निर्धारित शेड्यूल अनुसार प्रातः10 बजे से व सायं 3 बजे से गांवों में पहुंचकर लोगों को लाभान्वित करेंगे। प्रचार वाहन नंबर 1 रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र के गांव बालावास अहीर में प्रात: 10 बजे से व बालावास जमालपुर में सायं 3 बजे से, प्रचार वाहन नंबर 2 कोसली विधानसभा क्षेत्र के गांव गुगोढ़ में प्रात:10 बजे से व गोपालपुर गाजी में सायं 3 बजे से, प्रचार वाहन नंबर 3 बावल विधानसभा क्षेत्र के गांव सांझरपुर में प्रात: 10 बजे से व गांव मोहनपुर में सायं 3 बजे से तथा प्रचार वाहन नंबर 4 कोसली विधानसभा क्षेत्र के गांव लुहाना में प्रात: 10 बजे से व मसीत में सायं 3 बजे से पहुंचकर आमजन को सरकार की ‘अंत्योदय’ व जनकल्याण को समर्पित योजनाओं बारे जागरूक करते हुए विभिन्न सेवाओं का लाभ देकर लाभान्वित करेंगे।