Moradabad News : उत्तर प्रदेश की रामगंगा नदी का जलस्तर बढऩे के कारण मुरादाबाद के 20 से अधिक गांवों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है
Moradabad News : शहर के करीब बहने वाली रामगंगा का जलस्तर हालांकि घटने लगा है लेकिन अभी भी वह चेतावनी लाइन से 11 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है। मूंढापांडे क्षेत्र में उफनाई कोसी नदी का जलस्तर भी कम हुआ है। बीते 24 घंटे में नदी का 8000 क्यूसेक पानी घट गया है। यहां नदी में अब 20 हजार क्यूसेक पानी बह रहा है।
रामगंगा नदी में खो बैराज से दो दिन पहले छोड़े गए 44 हजार क्यूसेक पानी के बाद उफनाई रामगंगा का जल स्तर सोमवार शाम को बढ़कर 189.77 मीटर तक पहुंच गया था।
मंगलवार शाम तक यह जलस्तर घट कर 189.71 मीटर पहुंच गया लेकिन अभी भी यह जलस्तर चेतावनी निशान 189.60 मीटर से 11 सेंटीमीटर अधिक है। एडीएम वित्त एवं प्रशासन सत्यम मिश्रा ने बताया कि रामगंगा और कोसी नदी का जल स्तर घट रहा है। जिले में कहीं भी बाढ़ की कोई सूचना नहीं है। उन्होंने बताया कि अब प्रतिदिन वह तहसीलवार बाढ़-कटान की स्थिति की समीक्षा करेंगे। बुधवार को वह सदर तहसील के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। एडीएम ने बताया कि जिला मुख्यालय पर कंट्रोल रूम और बाढ़ चौकियों पर पर 24 घंटे कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।