पटौदी, 7 मार्च 2024| केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार पिछली बार से ज्यादा सांसदों से चुनकर सत्ता में लौटेगी। भाजपा सरकार में चहुंमुखी विकास हुआ है। फ्रांस की समस्त रेलवे लाइन से ज्यादा पिछले दस सालों में भारतीय रेल लाइन बिछाई गई है। आने समय में स्पेन, फ्रांस और इंग्लैड से ज्यादा रेल नेटवर्क भारतीय रेल का हो जायेगा। फरुखनगर, दादरी और झज्जर की रेलवे लाईन मंजूर हो चुकी है।
भाजपा सरकार में रेलवे का कायाकल्प हुआ है। वें गुरूवार को पटौदी रोड़ रेलवे स्टेशन पर हेलीमंडी जाटोली रेलवे फाटक क्रासिंग46 पर नवनिर्मित अंडरपास का उद्घाटन और पातली रेलवे स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज के शिलन्यास के अवसर पर लोगों को संबोधित कर रहे थे। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि पहले की सरकारों के कार्यकाल में रेलवे के पास पैसा नही होता था। लेकिन अब भाजपा की सरकार में रेलवे के पास विकास कार्यो के लिए फंड की कोई कमी नही है। कई सौ करोड़ों की लागत से रेवाड़ी, पटौदी और गुरुग्राम के रेल स्टेशनों को अपग्रेड किया जा रहा है। हरियाणा में रेलवे आर्बिटल रेल कॉरिडोर मंजूर हो चुका है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 मार्च को द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करने आ रहें है। इस दौरान पीएम मोदी दिल्ली से रोड़ शो करते हुए गुरुग्राम 84 सैक्टर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। उन्होंने सभी लोगों को पीएम मोदी की रैली में पहुंचने का न्यौता दिया। लोगों की मांग पर उन्होंने हेलीमंडी कुलाना रोड़ आरओबी के नीचे और बाबा हरदेवा रेलवे अंडरपास जल्द बनवाने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर डीआरएम सुखविंद्र, पूर्व विधायक बिमला चौधरी, जिला प्रमुख दीपाली चौधरी, चैयरमेन सुरेश यादव, विक्रांत सिंह विक्की, चरण सिंह खरखड़ी, जिला पार्षद यशपाल सिंह चौहान, दैनिक यात्री संघ के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह चौहान, पहलवान दलीप सिंह छिल्लर, सतनारायण मिर्जापुर, पूर्व डीएसपी विक्रम सिंह, सतपाल चौहान, संजीव जनौला, राजसिंह चौहान, केदारनाथ सैनी, श्यामलाल अग्रवाल, सुरेंद्र चौहान, रवि चौहान, विक्रम लोकरी व राजेंद्र यादव सहित अन्य प्रमुख लोग उपस्थित थे।