NEET Paper Leak: अब बिहार सरकार से सुप्रीम कोर्ट ने मांगा जवाब,EOU ने 9 परीक्षार्थियों को भेजा नोटिस
NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक मामले की जांच कर रही आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने बड़ा एक्शन लिया है। ख़बर है की EOU ने कुल 9 परिक्षर्तियो को नोटिस भेजा है। आपको बता दे की ये 9 स्टूडेंट्स नीट के है और बिहार के अलग – अलग झीलों से है। इन लोगो को अभिभावकों के साथ पूछताछ करने के लिए EOU के कार्यालय भुलाया है। EOU के अनुसा , पुलिस की अबतक की छानबीन मे पुलिस को 13 परीक्षाकर्ताओ के एडमिट कार्ड मिले थे। इनमे से 4 को पुलिस ने उसी समय गिरफ्तार कर लिया था।
ये भी पढ़े :- https://newindianewsnetwork.com/supreme-court-decide-to-cut-the-grace-marks-and-sechdule-re-exam-for-neet-ug/
ये भी पढ़े :- https://newindianewsnetwork.com/neet-scam-2024-news-in-hindi/
NEET Paper Leak: NTA ने अपने जवाब का पत्र भेजा
EOU के डीआईजी मानवजीत सिंह ने बताया की NTA ने अपने जवाब मे मांगे गए परिक्षर्तियो का प्रवेश पत्र भेजा था। इसके जरिये EOU को परीक्षारतीयो के मोबाइल नंबर और एड्रेस की जानकारी मिल गयी।