
नेपाल में सोशल प्लेटफॉर्म युटुब फेसबुक इंस्टाग्राम को बंद करने से नेपाल के नागरिक युवा भड़क गए और लगातार दो दिनों से नेपाल में उग्र प्रदर्शन किया जा रहा है जिससे नेपाल की सेना ने भी युवाओं के सामने हथियार डाल दिए हैं वही नेपाल के प्रधानमंत्री नेपाल को छोड़कर सुरक्षित ठिकानों पर चले गए हैं
नेपाल के प्रधानमंत्री से लेकर राष्ट्रपति तक नेपाल छोड़कर भागे।
करीब 20 लोगों की मौत संसद भी आग के हवाले।
काठमांडू नेपाल 9 सितंबर।
दूसरे दिन भी नेपाल में जबरदस्त हंगामा रहा जहां नेपाल के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री नेपाल छोड़कर भागे और संसद को आग के हवाले प्रदर्शनकारियों ने कर दिया।
दूसरे दिन लगातार नेपाल में उग्र प्रदर्शन के चलते नेपाल की सेना और युवाओं का आमना सामना कई बार देखा गया सूत्रों के अनुसार करीब 20 से अधिक लोगों की इस पर प्रदर्शन में मौत हो गई नेपाल।
राष्ट्रपति को भी सुरक्षित जगह ले जाया गया है
नेपाल में सोशल प्लेटफॉर्म युटुब फेसबुक इंस्टाग्राम को बंद करने से नेपाल के नागरिक युवा भड़क गए और लगातार दो दिनों से नेपाल में उग्र प्रदर्शन किया जा रहा है जिससे नेपाल की सेना ने भी युवाओं के सामने हथियार डाल दिए हैं वही नेपाल के प्रधानमंत्री नेपाल को छोड़कर सुरक्षित ठिकानों पर चले गए हैं राष्ट्रपति को भी सुरक्षित जगह ले जाया गया है जहां प्रदर्शनकारी ना पहुंच सके वही भारत की सरकार की ओर से भी नेपाल में युवाओं से शांति बनाए रखने की अपील की गई है।
युवाओं की मांग को कैसे ठुकराया जाता है
उग्र प्रदर्शन कार्यो ने नेपाल की संसद को भी जलाकर राख कर दिया संसद में सुरक्षा कर्मी बहार निकल आए और ससद आज के हवाले जलकर राख हो गया बांग्लादेश के बाद नेपाल में भी उग्र प्रदर्शन कार्यो ने नेपाल सरकार को बता दिया की नेपाल सरकार ने जो फैसला लिया था उसे फैसले का क्या नतीजा निकाला है इसको अन्य देश की सरकारी भी देख रही है कि युवाओं की मांग को कैसे ठुकराया जाता है कैसे कुचला जाता है और उसके बाद नतीजा क्या निकाल कर आते हैं।
प्रधानमंत्री ने युवाओं के सामने घुटने टेक दिए हैं
नेपाल पूरी तरह से जलकर राख हो गया है हाहाकार मचा हुआ है चारों तरफ तबाही ही तबाही दिखाई दे रही है सरकार के मंत्री सांसद नेपाल को छोड़कर अन्य देशों में शरण ले रहे हैं वही नेपाल की जेल में भी आगजनी की जा रही है और अब जेल में बंद कैदी सलाखों से भरा रहे हैं।
इस पूरे खेल को अमेरिका चीन और चीन और भारत देख रहा है कि युवाओं का अपमान कितना महंगा पड़ सकता है किसी भी देश की सरकार युवाओं में इतना गुस्सा है कि नेपाल का युवा करने और करने को तैयार है सेना की गोलियां छाती पर खा रहे हैं मगर युवा पीछे हटने के लिए तैयार नहीं लगातार आगे बढ़ रहे हैं नेपाल की राजधानी के अलावा अन्य प्रदेशों में भी आगजनी हो रही है सरकार के मुखिया प्रधानमंत्री ने युवाओं के सामने घुटने टेक दिए हैं और अपना इस्तीफा दे दिया है अब नेपाल का प्रधानमंत्री कौन होगा इसको लेकर अभी सस्पेंस बना हुआ है लेकिन इस समय नेपाल देश पूरा आग की चपेट में है।