
नूंह मेवात 18 दिसंबर:
लफूरी गांव में मंगलवार को देर रात अपने ही चाचा की बेरहमी से हत्या करने का आरोपी पिछले काफी समय से डिप्रेशन में था। आरोपी मुनफेद ट्रक ड्राइवर है जो दो दिन पहले ही घर आया था। बताया जा रहा है कि मंगलवार को तकरीबन दस बजे आरोपी अपने ट्रक पर चला गया था जिसे सिंगार गांव तक छोड़ने के लिए गांव का ही एक युवक बाइक से गया था। लेकिन वापिस कब घर आया इसके बारे में किसी को भी जानकारी नहीं है। तकरीबन चार वर्ष पूर्व आरोपी की शादी हुई थी जिसके बाद पति पत्नी के बीच किसी विवाद को लेकर आरोपी मुनफेद की पत्नी पिछले तीन वर्षो से अपने मायके में रह रही है। ग्रामीणों के अनुसार मुनफेद पत्नी के नहीं आने के कारण डिप्रेशन में था और पत्नी के नहीं आने के कारण उसे अपने चाचा चाची पर शक था।
पहले रहीश पर किया हमला:-
ग्रामीणों के अनुसार आरोपी मुनफेद व मृतक रहीश का कमरे की दूरी मात्र कुछ फुट ही है। उपर कमरे में सो रहे रहीश पर मुनफेद ने कुल्हाड़ी से अचानक हमला कर दिया। तीन बार वार करने के बाद आरोपी नीचे आया और दूसरे चाचा चाची पर हमला किया।
बीडी लेने के बहाने खुलवाया कमरा:-
ग्रामीणों के मुताबिक आरोपी मुनफेद रहीश पर हमला करने के बाद नीचे आया। नीचे कमरे में सो रहे अरशद व परवीना को आवाज लगाई और बीडी मांगी। परवीना ने जैसे ही कमरे का दरवाजा खोला तो अचानक आरोपी ने परवीना के सिर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। परवीना की आवाज सुनकर अरशद जागा तो अरशद के ऊपर भी हमला कर दिया लेकिन अरशद के शोर मचाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आरोपी को एक कमरे में बंद कर दिया।
वारदात से पहले चाचा भतीजे ने नी कोल्ड ड्रिंक्स:-
गाड़ी पर वापस जाने से पहले आरोपी मुनफेद ने अपने चाचा मृतक रहीश के साथ पास में ही एक दुकान पर बैठकर कोल्ड ड्रिंक पी। ग्रामीणों के अनुसार दोनों के बीच ऐसा कुछ नजर नहीं आया। लेकिन इसके कुछ देर बाद ही जब शोर शराबा हुआ तो ग्रामीण मौके पर पहुंचे जहां रहीश लहूलुहान अवस्था में पड़ा था।
मृतक के पुत्र की शिकायत पर 8 लोगों पर केस दर्ज:-
मृतक रहीस के पुत्र इकलास ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मुनफेद से उसके पिता की बच्चों के ऊपर कहा सुनी हो हुई थी, जिसको लेकर मुनफेद, उसकी मां, बहन, भाई व अन्य परिजन आपस में बात कर रहे थे। मुनफेद हमारे परिवार को मजा चखाने की बात कर रहा था। रात्रि के समय उसके पिता रईस , ताऊ अरशद व परमीना अपने घर में सो रहे थे तो लगभग 12 बजे मुनफेद उनके घर में दाखिल हुआ और कुल्हाड़ी से तीनों पर वार करने शुरू कर दिए। चिल्लाने की आवाज सुनकर जब लोग जागे तो मुनफेद मौके से फरार हो गया। इसके बाद तीनों को गंभीर अवस्था में पुन्हाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां से रईस को नल्हड़ मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। रास्ते में ही रईस ने दम तोड़ दिया। मृतक रईस के पुत्र इकलास की शिकायत के आधार पर बिछोर थाना पुलिस ने आरोपी मुनफेद सहित 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।