Nvidia Market Cap: 3.34$ ट्रिलियन की मार्किट कैपिटल के साथ NVIDIA बनी दुनिया की सबसे वैल्युएबल कंपनी
Nvidia Market Cap: AI बेस्ड चिप डिजाइन करने और बनाने वाली कंपनी Nvidia ने सबको चौंकाते हुए दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी का खिताब हासिल कर लिया है.
6 महीने पहले तक किसी ने नहीं सोचा था कि ये कंपनी दुनिया की सबसे वैल्यूएबल कंपनी बन जाएगी. 18 जून को इसका मार्केट कैप 3.34 ट्रिलियन डॉलर हो गया है. जनवरी से लेकर अब तक इसके शेयरों ने 181% की जोरदार छलांग लगाई है।
2 जनवरी 2024 को इसका भाव 48 डॉलर था, 18 जून की ये 135.58 डॉलर हो गई है. यानी जिसने 2 जनवरी 2024 को इसमें निवेश किया उसका पैसा 2.5 % से ज्यादा हो गया है. इतनी बड़ी कंपनी के लिए ऐसा कर पाना आसान नहीं है. ये बताता है कि कंपनी में दम और उसका बिजनेस ऐसा है जिस पर दांव लगाया जा सकता है।
वहीं इस कंपनी ने अपना नाम ऐसे रिकॉर्ड मे जोड़ लिया है जो अम्बानी, अडानी ने शयेद सपने मे देखा होगा। आपको बता दे की Nvidia ने एक दिन में सबसे ज्यादा कमाई करने के रिकॉर्ड मे अपना नाम दर्ज करवा लिया है। Nvidia ने एक दिन में सबसे ज्यादा यानि पुरे ₹22,50,000 करोड़ कमाए है। इसकी कमाई कितनी है इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है की अम्बानियों की 3 पीढ़ियों की सामूहिक कमाई की 20 लाख करोड़ है।
Nvidia ने मार्केट कैप की रेस में सबको पीछे कैसे छोड़ा ?
Nvidia ने मार्केट कैप की रेस में पहले फेसबुक को चलाने वाली कंपनी मेटा, अमेजॉन, फिर गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट को पछाड़ा. किसी ने नहीं सोचा था कि ये एप्पल और माइक्रोसॉफ्ट को पीछे छोड़ देगी, मगर 18 जून को ऐसा हो गया. एक महीने में ही ये शेयर करीब 45% भागा है.18 जून को Nvidia और इसके फाउंडर जेनसन हुआंग का नाम इतिहास में दर्ज हो गया।
Nvidia Market Cap: स्थापक और काम
Nvidia के संस्थापक जेनसन हुआंग हैं. उन्होंने साल 1993 में ये कंपनी बनायी थी. कंपनी को खड़ा उन्होंने किया है, मगर इसकी सिर्फ 3.5% हिस्सेदारी ही इनके पास है. आज की तारीख में इनकी संपत्ति करीब 64 बिलियन डॉलर है.
शुरुआत में ये कंपनी सिर्फ वीडियो-गेम ग्राफिक्स चिप्स बनाती थी, मगर बाद में कंपनी ने AI बेस्ड चिप बनाने का फैसला किया और बड़े पैमाने पर रिसर्च एंड डेवलपमेंट पर खर्च किया. कंपनी ने करीब 10 बिलियन डॉलर के R&D खर्च से पहले AI बेस्ड चिप लॉन्च किया और आज ये दुनिया में AI बेस्ड चिप बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी बन गई है. क्रिप्ट माइनिंग से लेकर क्लाउड कंप्यूटिंग में इस कंपनी के चिप का इस्तेमाल हो रहा है. अमेजॉन, माइक्रोसॉफ्ट और गूगल जैसे कंपनियां अपने क्लाउड ऑपरेशन के लिए Nvidia के चिप का इस्तेमाल कर रही है।