अमेज़न प्राइम स्पेशल पंचायत सीजन 3 आज रिलीज़ हो गया। साथ ही हम सबके चहिते कलकार इसमें मस्ती करते दिख रहे है.

पंचायत का सीजन 3 आज रिलीज़ कर दिया गया है। इस वेब सीरीज का नया सीजन पॉलिटिक्स बेस्ड है। जैसा की, पिछले सीजन तक सचिव जी अपना आप से परेशान थें। वहीं इस सीजन सचिव जी गांव की पॉलिटिक्स में बुरे फसने वाले है। सचिव जी के साथ साथ प्रधान जी की परेशानियां भी काम नहीं होंगी।
