Patna 16 October 2025 / बिहार चुनाव में एनडीए एक बार फिर से सत्ता में आने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। एनडीए ने लगभग सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए है तो वही दूसरी तरफ महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर पेच फसा हुआ है। ऐसे में महागठबंधन में शामिल दल अपने अपने हिसाब से नांमांकन दाखिल कर रहे है। महागठबंधन में शामिल मुकेश साहनी ने 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने का ऐलान किया था। कहा जा रहा था की मुकेश साहनी कांग्रेस के रवैये से परेशान है इसलिए प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर सकते है। लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले ही मुकेश साहनी के कार्यकर्त्ता आपस में भीड़ गए। इसलिए यह प्रेस कॉन्फ्रेंस 4 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। ,,, वही दूसरी तरफ एनडीए में शामिल जनता दल यूनाइटेड ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट में तीन बाहुबलियों का नाम शामिल किया है ,अनंत सिंह ,अमरेंद्र पांडेय ,और धूमल सिंह का नाम शामिल है ,,,राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि जेडीयू ऐसे उम्मीदवार इसलिए उतारती है की इनके सामने कोई दूसरा उम्मीदवार टिकता नहीं है और ये बाहुबली चुनाव जीत जाते है।
वही राष्ट्रीय जनता दल ने भी बाहुबली का जवाब बाहुबली से ही दिया है। मोकामा सीट पर अन्नत सिंह के सामने सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी को चुनावी मैदान में उतारा है सूरजभान भी बाहुबली है ,,,,इसलिए यहाँ काटे की टक्कड़ देखी जा रही है ,,,, हलाकि अभी महागठबंधन में सीटों का बटवारा नहीं हुआ है लेकिन कहा जा रहा है महागठबंधन भी नितीश के बाहुबलियों का जबाबा बाहुबलियों से देगा।
बिहार में पहले चरण का मतदान 11 नवंबर को होना है 17 अक्टूबर नामांकन का आखिरी दिन है लेकिन अभी तक महागठबंधन में सीट शेयरिंग का फार्मूला तय नहीं हुआ है ,कांग्रेस और आरजेडी में सीटों को लेकर टकरार जारी हैं। कांग्रेस 60 से 65 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है जो आरजेडी को पशंद नहीं है इसलिए सीट शेयरिंग पर पेच फसा हुआ है।
