सफाई कर्मचारियों की हड़ताल समाप्त करवा पीसी मीणा ने ली विदाई
गुरुग्राम 03 जनवरी 2024| गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और नगर निगम के आयुक्त पीसी मीणा का स्थानांतरण हरियाणा सरकार द्वारा दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम में प्रबंध निदेशक के तौर पर किया गया है। पीसी मीणा ने मंगलवार को ढाई माह से चली आ रही सफाई कर्मचारियों की हड़ताल को समाप्त करवाकर उसके बाद निगम से बुधवार को विदाई ली है। उनके स्थानांतरण पर नगर निगम अधिकारियों ने एक विदाई समारोह का आयोजन किया।
स्थानीय लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में नवागत निगमायुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़ की मौजूदगी में आयोजित विदाई समारोह में निगम अधिकारियों ने मीणा के नेतृत्व में किए गए कार्य अनुभवों को सांझा किया। बता दें कि पीसी मीणा ने नगर निगम गुरुग्राम में बतौर निगमायुक्त चार जनवरी 2023 को कार्यभार संभाला था। सबसे पहले निगमायुक्त ने इंजीनियरिंग विंग में चल रहे टेंडर घालमेल पर लगाम लगाई। निगम द्वारा लगाए जा रहे सभी टेंडरो की सूची की जांच करना और ज्यादा रेट को कम करवाकर निगम की खजाने में करोड़ों की बचत दी। इसके अलावा विज्ञापन विंग में अवैध माफियाओं पर लगाकर निगम के इतिहास में पहली बार 50 करोड़ रुपये विज्ञापन फीस निगम में जमा हुई। ईकोग्रीन कंपनी पर भी कार्रवाई के लिए टेंडर रद्द करने को लेकर नोटिस निकाला गया। इसके बाद कंपनी ने कार्य में सुधार शुरू किया। एक साल तक बिना किसी गड़बड़ी के सब पर अंकुश लगाया। इसके अलावा विभिन्न मांगो को लेकर हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों के कड़ा स्टैंड रखा और मंगलवार को बिना किसी शर्त के हड़ताल को समाप्त भी करवा दिया।