पीएम मोदी ने दूर से किया शंकराचार्य पर्वत को नमन, जानिए इसका महत्व; महाशिवरात्रि से है ये कनेक्शन
श्रीनगर 07 मार्च 2024। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू कश्मीर दौरे पर हैं। श्रीनगर पहुंचते ही पीएम मोदी ने बख्शी स्टेडियम पहुंचने से पहले शंकराचार्य मंदिर की पहाड़ियों के पास रुके और उन्होंने हाथ जोड़कर नमन भी किया। इसकी सुंदर तस्वीरें पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की हैं।
पीएम मोदी ने तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कीं
Upon reaching Srinagar a short while ago, had the opportunity to see the majestic Shankaracharya Hill from a distance. pic.twitter.com/9kEdq5OgjX
— Narendra Modi (@narendramodi) March 7, 2024
शंकराचार्य पहाड़ी से जुड़े खास तथ्य
शंकराचार्य हिल श्रीनगर के पास स्थित एक प्रमुख हिंदू धार्मिक स्थल है। इस सुंदर पहाड़ी पर शिव मंदिर स्थित है जिसे शंकराचार्य मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। खास बात ये है कि 8वीं शताब्दी के दौरान महान भारतीय दार्शनिक व चिंतक आदि शंकराचार्य ने तपस्या की थी।
शंकराचार्य मंदिर कहां है?
आपको बता दें कि ये मंदिर श्रीनगर की तख्त-ए-सुलेमान नामक पहाड़ी पर स्थित है। पहाड़ी की चोटी पर शहर से करीब 1100 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। कश्मीर घाटी में इसे पूजा के लिए सबसे पुराना मंदिर भी माना जाता है।
शंकराचार्य मंदिर का खास महत्व
शंकराचार्य मंदिर का महत्व धर्म के साथ-साथ इसकी वास्तुशिल्प से भी जुड़ा हुआ है। इसमें एक ऊंचा अष्टकोणीय मंच है, इसके सहारे आप करीब 100 सीढ़ियां चढ़कर पहुंचेंगे। मंदिर के अंदर एक फ्रांसीसी शिलालेख भी है, जो सम्राट शाहजहां के शासनकाल का है।