काशी के अस्सी घाट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गंगा पूजन करेंगे। इसे देखते हुए नगर निगम और जलकल की पूरी टीम ने घाट को साफ कराया, अवैध दुकानों को हटवाया गया . सिर्फ इतना ही नहीं घाट की सफाई के बाद भाजपा की ओर से मंच और गेट बनवाया गया.
पीएम मोदी के आगमन से पहले काशी एक सूंदर दुल्हन की तरह सज गई है। कहीं गुब्बारे तो कहीं रंग बिरंगे झंडे-झंडियों और झालरों से रोड शो मार्ग को सजाया गया है। सड़क से लेकर गलियां तक हर जगह चमक रहीं हैं। लंका से लेकर काशी विश्वनाथ धाम तक रोड शो के रूट की भव्यता को बहुत ही सूंदर तरीके से बनाया गया है।
17 किमी की सड़क पर बैरिकेडिंग कराई गई है। जगह-जगह खराब सड़कों को ठीक किया गया है। कई जगहों पर साफ-सफाई भी कराई गई। बिजली के तारों को सही तरह से लगवाया गया है। कई जगहों पर देर रात में फूल पत्तियां लगाई गई जिस से वे जगह खूबसूरत दिख रही है। इसके साथ ही PM आगमन के लिए कई जगहों पर स्वागत द्वार बनवाए गए हैं। जहां पर स्वागत के लिए लोगों को जिम्मेदारी दी गई है।
पुलिस के अनुसार नेत्र से रोड शो के चप्पे-चप्पे पर नजर बनी रहेगी। ड्रोन सहित उड़ने वाली अन्य सामग्रियों पर सख्त पाबंदी है। पुलिसकर्मी अच्छे टर्न आउट में सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करेंगे। इसके साथ ही आमजन के साथ विनम्र और सहयोगात्मक व्यवहार रखेंगे .