
गुरुग्राम, 18 अगस्त- साइबर सिटी गुरुग्राम में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं दिनदहाड़े बदमाश गोलियां बरसा रहे हैं और पुलिस मुकदर्शक बनी तमसा देख रही है ,गुरुग्राम पुलिस की सुरक्षा पर उस वक्त सवाल खड़ा हो गया जब बाइक पर सवार 2 नका़बपोश बदमाशों ने मशहूर यूटूबर व बिग बॉस विजेता एलवीश यादव के घर पर करीब 2 दर्जन के आसपास गोलियां चलाकर फरार हो गए।
गुरुग्राम, 18 अगस्त- साइबर सिटी गुरुग्राम में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं दिनदहाड़े बदमाश गोलियां बरसा रहे हैं और पुलिस मुकदर्शक बनी तमसा देख रही है ,गुरुग्राम पुलिस की सुरक्षा पर उस वक्त सवाल खड़ा हो गया जब बाइक पर सवार 2 नका़बपोश बदमाशों ने मशहूर यूटूबर व बिग बॉस विजेता एलवीश यादव के घर पर करीब 2 दर्जन के आसपास गोलियां चलाकर फरार हो गए। गोली चलाने के बाद इस हमले की जिम्मेदारी हरियाणा से ताल्लुक रखने वाले कुख्यात गैंगस्टर हिमांशु भाऊ और उसके साथी नीरज फरीदपुरिया ने सोशल मीडिया पोस्ट डालकर ली है. बताया जा रहा है कि हिमांशु भाऊ इस समय अमेरिका में रह रहा है. वहीं से अपने गुर्गों के जरिए भारत में वारदात करवा रहा है। गोली चलाने के बाद एक पोस्ट वायरल किया गया जिसमे लिखा गया की सभी भाइयों को राम राम एल्विस यादव के घर जो गोलियां चली हैं, वो नीरज फरीदपुर और भाऊ रितोलिया ने चलवाई हैं. इसने सट्टे का प्रचार कर कई घर बर्बाद किए ,अब सभी सोशल मीडिया वालों के लिए चेतावनी है कि यदि किसी ने सट्टे का प्रमोशन किया, तो उसके पास कभी भी फोन या गोली पहुंच सकती है. तैयार रहो।ये पोस्ट आते ही पुलिस डिपार्टमेंट में हड़कंप मच गई ,पुलिस की क्राइम टीमें भी इस मामले की जांच में जुट गई है।
कौन है हिमांशु भाऊ जिसने एलवीश के घर चली गोली की जिम्मेदारी ली।
हरियाणा के रोहतक जिले का रहने वाला हिमांशु भाउ महज 22 साल की उम्र में अपराध की दुनिया में अपना कदम डाल दिया था। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक करीब 18 मामले इसपर दर्ज है। और इसे लॉरेंस बिश्नोई का कट्टर दुश्मन माना जाता है। 2020 में हिमांशु भाउ ने 24 घंटे में तीन हत्याएं कर फर्जी पासपोर्ट से विदेश भाग गया था अब वही से बैठे बैठे दिल्ली, राजस्थान ,और हरियाणा में अपना नेटवर्क चलता है। ये गैंग प्रॉपर्टी कारोबारियों, शराब के धंधेबाजों और सट्टेबाजों को टारगेट करता है. उस पर हरियाणा पुलिस ने ढाई लाख रुपए और दिल्ली पुलिस ने एक लाख रुपए इनाम रखा है ,ये गैंग सोशल मीडिया के माध्यम से नाबालिग युवाओं को झांसा देकर अपनी गैंग में शामिल करते है और उन्हें अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिलाते है।
हरियाणवी सिंगर राहुल फजिलपुरिया पर हमला।
14 जुलाई की शाम एसपीआर रोड पर कुछ अज्ञात बदमाशों ने हरियाणवी सिंगर राहुल फजिलपुरिया पर गोली चलाई थी लेकिन वो बाल बाल बच गए। इस हमले की जिम्मेदारी सुनील सरधानिया नाम के व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर ली थी उसमे कहा गया था राहुल ने भाई दीपकनांदल से पांच करोड़ रूपये लिए थे जो वापस नहीं किये है। और कुछ दिन बाद ही राहुल फाजिलपुरिया के फाइनेंसर रोहित शौकीन की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। वह उस समय सेक्टर 77 में एक शराब ठेके के पास अपनी दिल्ली नंबर की फ्रांक्स कार से पहुंचे थे।इस वारदात को भी हिमांशु भाउ के नाम से जोड़ा जा रहा है।
निस्कर्स
पुलिस मुखदर्शक बनी तमसा देख रही है
साइबर सिटी गुरुग्राम में एक से बढ़कर एक वारदात हो रही है और पुलिस मुखदर्शक बनी तमसा देख रही है, इन मामलों में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है, जिससे लोगों में डर का माहौल है। बदमाश अमेरिका में बैठकर अपने गुर्गों से हमला करवा रहे हैं, जिससे पुलिस के लिए चुनौती और बढ़ गई है।अब देखना होगा कि पुलिस कब तक इन मामलों का ठोस हल निकाल पाएगी और लोगों को सुरक्षित माहौल उपलब्ध करा पाएगी।