सरिया-स्क्रैप माफिया रवि काना की 100 करोड़ की संपत्ति जब्त
ग्रेटर नोएडा 04 जनवरी 2024| सामूहिक दुष्कर्म और गैंगस्टर एक्ट का केस दर्ज होने के बाद से फरार सरिया-स्क्रैप माफिया रविंद्र सिंह उर्फ रविंद्र नागर उर्फ रवि काना की 100 करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली गई है। मंगलवार रातभर चली कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आरोपी की दो फैक्टिरयों पर दबिश देकर चल-अचल संपत्ति सील कर दी है। पुलिस की पांच टीमें उसकी गिरफ्तारी के लिए नोएडा व ग्रेनो समेत दिल्ली, हरियाणा और उत्तराखंड के संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दे रही है। स्क्रैप माफिया कार्रवाई के बाद सरंक्षण देने वाले सफेदपोश भी दहशत में हैं।
मंगलवार रात बीटा-2 और इकोटेक-1 कोतवाली पुलिस ने रवि काना के ठिकानों पर दबिश दी। बीटा- 2 थाने की टीम ने ग्रेनो वेस्ट के चेरी काउंटी सोसाइटी के करीब स्थित प्राइम प्रोसेसिंग टूल्स प्राइवेट लिमिटेड फैक्टरी पर छापा मारा। करीब 6 बीघे में बनी फैक्टरी से बड़ी संख्या में वाहन और भारी मात्रा में सामान जब्त कर लिए गए हैं। इसी तरह ईकोटेक-1 क्षेत्र में गांव पोबारी स्थित श्रीकृष्णा स्टील्स में दबिश दी गई। पट्टे की जमीन पर अवैध रूप से संचालित फैक्टरी को सील कर कंपनियों से लाया स्क्रैप जब्त कर लिया गया है। सील की गई संपत्ति व कब्जे में लिए गए माल को विवेचना में शामिल किया जाएगा। पहले दिन की कार्रवाई में सील की गई संपत्ति की कीमत करीब 100 करोड़ रुपये आंकी गई है।
नेपाल के रास्ते दुबई फरार होने की आशंका
रवि काना और उसके गिरोह के 15 अन्य आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत बीटा-2 थाने में केस दर्ज किया गया है। गिरोह के सरगना रवि काना के नेपाल के रास्ते किसी और देश भागने की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी का दुबई में भी कारोबार है। वह अपनी अवैध कमाई को वहीं खपा रहा है। इसलिए पुलिस उसके दुबई भागने की आशंका जताई जा रही है।
इन आरोपियों की भी तलाश जारी
स्क्रैप व सरिया माफिया रवि काना निवासी गांव दादूपुर के अलावा अमन, विशाल, अवध उर्फ बिहारी, तरुण छोंकर, महकी नागर उर्फ महकार, विक्की, अफसार, राशिद, प्रहलाद, काजल झा व रवि काना की पत्नी मधु भी फरार हैं। सभी आरोपियों की तलाश में भी दबिश दी जा रही है। हालांकि पुलिस को अभी कामयाबी नहीं मिली है।