राज्यसभा चुनाव 2024: पल्लवी पटेल ने किसे वोट दिया? क्रॉस वोटिंग की अटकलों पर सपा विधायक ने लगाया विराम
नई दिल्ली 27 फ़रवरी 2024। उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की 10 सीटों पर मतदान हो रहा है। इस बीच क्रॉस वोटिंग की भी अटकलें लगाई जा रही है। माना जा रहा था कि अपना दल (कमेरावादी) की नेता पल्लवी पटेल सपा के खिलाफ क्रॉस वोटिंग कर सकती हैं, लेकिन उन्होंने सभी कयासों पर विराम लगा दिया है।
समाजवादी पार्टी विधायक पल्लवी पटेल ने राज्यसभा चुनाव पर कहा, “मैं पीडीए हूं, मैं पीडीए की बात करती हूं… मैंने रामजीलाल सुमन को वोट दिया है… मैंने पीडीए को वोट दिया है…”। आपको बता दें कि रामजीलाल सुमन राज्यसभा चुनाव में सपा के टिकट पर उम्मीदवार हैं.
हालांकि अखिलेश और पल्लवी पटेल के बीच पिछले कई दिनों से अनबन की खबरें सुर्खियों में थी। न्यूज एजेंसी एएनआइ के सूत्रों के अनुसार, सपा मुखिया अखिलेश यादव और अपना दल (कमेरावादी) की नेता पल्लवी पटेल के बीच फोन पर काफी तीखी बहस हुई है। जानकारी के अनुसार, अखिलेश यादव ने पल्लवी पटेल को फोन कर कहा ‘ राज्यसभा चुनाव के दौरान मुझे आपके वोट की जरूरत नहीं है।’
क्रॉस वोटिंग की अटकलों पर सपा विधायक हाकिम चंद्र बिंद ने कहा- ‘मैंने सपा को वोट दिया। मैं सपा का विधायक, अखिलेश के साथ हूं। मैंने खुलकर और दिखाकर सपा को वोट दिया है।’