Sunday, September 22, 2024

रामलला की जमीन मिल गई, श्रीकृष्ण जन्मभूमि भी खुद ही दें तो अच्छा: दिलावर

जयपुर, 04 जनवरी 2024: सीएम भजनलाल शर्मा के कैबिनेट मंत्री ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर करारा जवाब दिया है। बुधवार को जयपुर में मीडिया से बात करते हुए दिलावर ने श्रीकृष्ण भूमि की मांग उठा दी है। उन्होंने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि और कृष्ण जन्मभूमि को लेकर हमारे पास पूरे तथ्य है। भगवान राम और भगवान कृष्ण के मंदिर और कहां कहां पर थे। इसके पूरे प्रमाण हमारे पास हैं। उन्होंने कहा कि राम जन्मभूमि को पूरी जमीन तो हमें मिल गई हैं। अब कृष्ण जन्मभूमि खुद ही दे दें तो अच्छा होगा। दिलावर बोले कि अभी तो वे विनम्र आग्रह कर रहे हैं कि कृष्ण जन्मभूमि हमें मिल जाए तो बेहतर होगा। वरना कानून रूप से लेना हमें आता है। अदालतें अपना काम कर ही रही है।

जहां हमने 500 साल कुरान पढ़ी, वो जगह खो दी – ओवैसी

AIMIM सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को हैदराबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में मुस्लिम युवाओं से अपील करते हुए कहा था कि अपनी मस्जिदों को आबाद रखो। उन्होंने कहा कि जहां हमने 500 साल कुरान पढ़ी। आज वो जगह हमने खो दी है। ओवैसी ने दिल्ली की सुनहरी बाग मस्जिद का जिक्र करते हुए कहा कि कहीं ऐसा न हो कि हमसे हमारी मस्जिदें छीन ली जाएं। ओवैसी के इसी बयान पर जयपुर में कैबिनेट मंत्री मदन दिलावर ने पलटवार किया।

कलंकित ढांचे को ढहाने में मेरा भी योगदान

बुधवार को कैबिनेट मंत्री मदन दिलावर ने शासन सचिवालय में मंत्री पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर दिलावर ने कहा कि वे गरीब को गणेश मानकर काम करेंगे। अंतिम छोर पर खड़े हर व्यक्ति को आगे लाने का प्रयास करेंगे। मीडिया से बात करते हुए दिलावर ने कहा कि अयोध्या में कलंकित ढांचे को ढहाने और अस्थायी मंदिर बनाने में मेरा भी आंशिक योगदान था। अब भव्य राम मंदिर निर्माण का सपना साकार हुआ है तो वे भी अपने पूरे परिवार और कार्यकर्ताओं के साथ अयोध्या जाकर दर्शन करेंगे।

33 साल पहले लिया संकल्प हुआ पूरा

कैबिनेट मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि उन्होंने फरवरी 1990 में संकल्प लिया था कि जब तक राम मंदिर नहीं बन जाएगा, तब तक माला नहीं पहनेंगे। और जब तक कश्मीर से धारा 370 नहीं हट जाती, तब तक आरामदायक बिस्तर पर नहीं सोएंगे। दिलावर ने कहा कि वे पिछले 33 साल से जमीन पर चटाई-दरी बिछाकर सोते रहे हैं। अब जाकर उनका संकल्प पूरा हो रहा है। उनके लिए इससे बड़ी खुशी कुछ और नहीं हो सकती।

Latest Videos

आपकी राय

[poll id="2"]

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights