हरियाणा दिवस पर होने वाले कार्यक्रम के नोडल अधिकारी होंगे डीआईपीआरओ डीसी ने हरियाणा दिवस पर एक नवंबर को होने वाले कार्यक्रम को लेकर डीआईपीआरओ दिनेश कुमार को नोडल अधिकारी नियुक्त किया। इसके साथ गुरु तेग बहादुर सिंह के 350वें शहीदी दिवस पर प्रदेश के चारों कोनों से निकाली जा रही यात्राओं के अंतर्गत फरीदाबाद से जिला में 14 नवंबर को आने वाली यात्रा के स्वागत व अन्य तैयारियों को लेकर भी डीआईपीआरओ को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
लौह पुरुष सरदार पटेल की जयंती पर होगा भव्य आयोजन : डीसी
-राव तुलाराम स्टेडियम से होगा रन फॉर यूनिटी का शुभारंभ
-हरियाणा दिवस व गुरु तेग बहादुर सिंह के शहीदी दिवस सहित आगामी कार्यक्रमों के सफल आयोजनों को लेकर की बैठक
-आगामी आयोजनों को लेकर जिम्मेदारी तय करते हुए नोडल अधिकारी किए नियुक्त
रेवाड़ी, 27 अक्टूबर।
लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर जिला में आयोजित होने वाली रन फॉर यूनिटी में युवाओं सहित समस्त जिलावासी देश की एकता और अखंडता का संदेश देते हुए दौड़ लगाएंगे। रन फॉर यूनिटी का शुभारंभ 31 अक्टूबर को सुबह सात बजे राव तुलाराम स्टेडियम से किया जाएगा। डीसी अभिषेक मीणा ने रन फॉर यूनिटी, हरियाणा दिवस पर एक नवंबर को होने वाले कार्यक्रम व गुरु तेग बहादुर सिंह के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में यात्रा सहित आगामी आयोजनों को लेकर सोमवार को लघु सचिवालय, रेवाड़ी के सभागार में अधिकारियों की बैठक लेकर नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए जिम्मेदारियां निर्धारित की। उन्होंने आगामी कार्यक्रमों के सफल आयोजन को लेकर ओवरऑल इंचार्ज एसडीएम सुरेश कुमार को नियुक्त किया।
डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर 31 अक्टूबर को रन फॉर यूनिटी में जिला वासियों की प्रभावी जन भागीदारी रहेगी। रन फॉर यूनिटी में स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थीगण, खिलाड़ी, मेरा युवा भारत के स्वयंसेवक, सीनियर सिटीजन, महिलाएं तथा आम नागरिक एकता व भाईचारा का संदेश कायम रखने का संकल्प लेते हुए भागीदार बनेंगे। रन फॉर यूनिटी के लिए जिला खेल अधिकारी ममता को नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में केंद्र सरकार द्वारा देशभर में 31 अक्टूबर से 25 नवंबर तक जिला स्तरीय पदयात्राएं भी आयोजित की जाएंगी। वहीं विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा। इन कार्यक्रमों और पदयात्रा को लेकर भी संबंधित अधिकारी आवश्यक तैयारियां शुरू कर दें, ताकि कार्यक्रम का सफल व भव्य आयोजन किया जा सके। पदयात्रा और जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर मेरा युवा भारत के जिला युवा अधिकारी सुमित यादव को जिम्मेदारी सौंपी है।
हरियाणा दिवस पर होने वाले कार्यक्रम के नोडल अधिकारी होंगे डीआईपीआरओ
डीसी ने हरियाणा दिवस पर एक नवंबर को होने वाले कार्यक्रम को लेकर डीआईपीआरओ दिनेश कुमार को नोडल अधिकारी नियुक्त किया। इसके साथ गुरु तेग बहादुर सिंह के 350वें शहीदी दिवस पर प्रदेश के चारों कोनों से निकाली जा रही यात्राओं के अंतर्गत फरीदाबाद से जिला में 14 नवंबर को आने वाली यात्रा के स्वागत व अन्य तैयारियों को लेकर भी डीआईपीआरओ को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त राहुल मोदी, एसडीएम सुरेश कुमार, डीएमसी ब्रह्मïप्रकाश, डीडीपीओ एच.पी. बंसल, डीआईपीआरओ दिनेश कुमार, जिला खेल अधिकारी ममता, जिला शिक्षा अधिकारी, एआईपीआरओ पवन यादव व मेरा युवा भारत के जिला युवा अधिकारी सुमित यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
