RSS ने 2024 के दिसंबर तक एक बहुत बड़ा लक्ष्य बनाया है । RSS ने शताब्दी वर्ष के मद्देनजर का लक्ष्य बनाया है । आप को बता दे की RSS नव प्रदेश के पूर्व के साथ पश्चिमी के छेत्र मे भी मौजूद होने के लिए प्लान बनाया है । हर गांव मे शाखा लगा कर और हर हफ्ते लोगों से मिलन कर के बीच संघ ने जाने की प्लानिंग की है ।
तीन समिति को मिलाकर बनेगी एक टीम
संघ के एक अधिकारी ने बताया कि राम मंदिर निर्माण के लिए हमने हर एक गांव में निधि संपर्क अभियान के लिए समिति बनाई है । लेकिन आपको बता दे की अभियान पूरा होने के बाद भी समिति का प्रयोग नहीं हुआ था । इसलिए कोरोना की पहली लहर के समय हर गांव के लिए ग्राम रक्षा समिति बनाई गई थी और तीसरी लहर के लिए चिकित्सा समिति हमने बनाई थी । लेकिन कोरोना के बाद समिति का उपयोग कहीं पर नहीं हुआ अब RSS में तीन समितियां का मिलकर अब एक टीम बनाने का तैयारी कर रही है ।
लोग जोड़ने के लिए जुटी है संघ की टीम
आपको बता दे की नई टीम के सदस्यों को समय का ध्यान रखते हुए जहां पर शाखा शुरू करना संभव होगा वहां पर जल्द ही शाखा शुरू कर दिया जाएगा और जहां पर शाखा को अभी शुरू करना संभव नहीं है । तो वहां पर साप्ताहिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा और इन सब के अंतर्गत गांव के किसी भी मंदिर तालाब और शमशान पर कार्य सेवा के साथ हनुमान चालीसा और रामचरितमानस पाठ का आयोजन भी किया जाएगा ।