Friday, October 4, 2024

Share Market : 1 महीने बाद शिखर पर पहुंचा बाजार !

Share Market : जिस दिन नई सरकार बनी थी उस दिन हाहाकार मचा था और आज 1 महीने बाद शिखर पर पहुंचा बाजार 

Share Market : आज से ठीक 1 महीना पहले यानि कि 4 जून को शेयर बाजार में सुनामी जैसा माहौल था जिसमे 30 लाख करोड़ रूपये डूब गए लेकिन ठीक 1 महीने बाद यानि कि 4 जुलाई को बाजार अपने शिखर पर है ! भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को जोड़दार तेजी के साथ ओपन हुआ है ! सेंसेक्स ने 80 हजार के पार कारोबार शुरू किया वहीं NSE Nifty ने भी नया ऑल टाइम हाई लेवल छू लिया ! बाजार में जहां एक महीने पहले जहां सुनामी आयी थी वही आज बाजार नए मुकाम और ऊचाई पर है ! आखिर कैसे हुई नुकसान की भरपाई? आइए देखते है

Share Market

देश में लोकसभा चुनाव 2024 संपन्न होने के बाद आज ही के दिन एक महीने पहले चुनावी नतीजे जारी किए गए थे और एग्जिट पोल्स के अनुमान धरे के धरे रह गए, तो शेयर बाजार में भी हाहाकार मच गया था.  रिजल्ट डे के दिन कारोबार शुरू होते ही मार्केट धड़ाम से नीचे गिर गया और शेयर बाजार में हाहाकार मच गया।

यह सिलसिला आगे बढ़ता ही चला गया ,30 शेयरों वाले सेंसेक्स ने उस दिन 1700 अंक टूटकर ट्रेडिंग शुरू की थी और दोपहर 12.20 बजे तक तो ये 6094 अंक तक फिसलकर 70,374 के लेवल पर आ गया सिर्फ सेंसेक्स ही नहीं बल्कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी फिसला

Share Market

कोरोना के बाद यह देश में बड़ी गिरावट थी ! इस वजह से मार्किट कैप एक ही दिन में 30 लाख करोड़ रूपये कम हो गया अब बात करें ठीक एक महीने बाद यानी 4 जुलाई 2024 को शेयर बाजार में कारोबार की, तो बीएसई का सेंसेक्स और एनएसई का निफ्टी दोनों ही इंडेक्स अपने ऑल टाइम हाई।

Share Market : लेवल पर पहुंच गए है

Share Market

रॉकेट की रफ्तार से रिकवरी करते हुए Sensex ने 80,000 का आंकड़ा भी पार कर दिया है. महीनेभर में सेंसेक्स ने करीब 10,000 अंकों की रिकवरी करते हुए Sensex ने 80,000 का आंकड़ा भी पार कर दिया है. महीनेभर में सेंसेक्स ने करीब 10,000 अंकों की रिकवरी करते हुए इतिहास रचा है तो वही दूसरी तरफ निफ्टी में भी जबरदस्त तेजी आयी है और ये हर रोज नया ऑल टाइम हाई लेवल छू रहा है.

Latest Videos

आपकी राय

[poll id="2"]

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights