शिवपाल यादव की सपा विधायकों को चेतावनी, क्रास वोटिंग के सवाल पर बोले- अगर ऐसा है तो बाद में…
नई दिल्ली 27 फ़रवरी 2024। उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों के लिए मंगलवार सुबह 9 बजे विधान भवन परिसर स्थित तिलक हॉल में मतदान शुरू हो गया है। यूपी कोटे की 10 सीटों पर चुनाव लड़ रहे कुल 11 उम्मीदवारों में से आठ बीजेपी से और तीन एसपी से हैं.
भाजपा को अपने आठवें और सपा को तीसरे प्रत्याशी को जिताने के लिए अतिरिक्त मतों की आवश्यकता होगी। इससे चुनाव में क्रास वोटिंग के प्रबल आसार हैं। सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव सुबह विधानसभा परिसर जा रहे थे, इसी दौरान उन्होंने क्रॉस वोटिंग के सवाल पर जवाब दिया. -शिवपाल यादव ने कहा- ‘वे समाजवादी पार्टी के सिंबल पर चुनाव जीते हैं। अगर ऐसा होता है तो हमें भी आगे देखना होगा.’
भाजपा का चाहिए 296 वोट
भाजपा को अपने आठों प्रत्याशियों की विजय सुनिश्चित करने के लिए 296 वोट चाहिए। विधानसभा में भाजपा और उसके सहयोगी दलों का कुल संख्याबल 286 है। सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी के मतदान न करने की स्थिति में भाजपा के पास प्रथम वरीयता के 285 वोट होंगे। जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के दो विधायकों का समर्थन मिलने के बाद भी उसे नौ अतिरिक्त मतों की जरूरत होगी।
माना जा रहा है कि अपने आठवें प्रत्याशी की भी जीत पक्की करने के लिए भाजपा ने दूसरे दलों में बड़े पैमाने पर सेंध लगाने का इंतजाम कर लिया है।
यूपी विधान सभा में दलों की संख्या बल
भाजपा- 252
सुभासपा-6
सपा-108
कांग्रेस-2
अपना दल (एस)-13
जनसत्ता दल लोकतांत्रिक-2
रालोद-9
निषाद पार्टी-6
बसपा-1