गुहला में समाना मंडी की सड़क के निर्माण कार्य को जल्द मिलेगी प्रशासनिक स्वीकृति – उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला
चंडीगढ़, 19 दिसम्बर। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि गुहला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एरिया में समाना मंडी से हरियाणा सीमा तक की सड़क के सुदृढ़ीकरण के लिए आगामी एक सप्ताह में रिवाइज प्रशासनिक स्वीकृति दे दी जाएगी। उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसा प्रबंध किया जाएगा कि बाढ़ के दौरान भी इस सड़क को नुकसान न हो। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सड़क के नीचे पाइप आदि डालकर पानी की निकासी का प्रावधान किया जाएगा। वे यहां विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान सदन के एक सदस्य द्वारा पूछे गए प्रश्न का जवाब दे रहे थे।
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने आगे बताया कि समाना मंडी से हरियाणा सीमा तक की सड़क बाढ़ के कारण जुलाई, 2023 में क्षतिग्रस्त हो गई थी। इस सड़क की दोष दायित्व अवधि (डीएलपी) फरवरी, 2020 में समाप्त हो गई थी। उन्होंने बताया कि विशेष मरम्मत का कार्य 20 जून 2023 को आवंटित किया गया था, लेकिन निर्माण के दौरान जुलाई, 2023 में बाढ़ के कारण सड़क क्षतिग्रस्त हो गई थी। इस सड़क के सुदृढ़ीकरण के लिए अगले एक सप्ताह में प्रशासनिक स्वीकृति दे दी जाएगी।