पलवल में असावटा रेलवे क्रॉसिंग पर जाम की समस्या को दूर किया जाएगा – डिप्टी सीएम
चंडीगढ़, 19 दिसम्बर। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि पलवल क्षेत्र में असावटा रेलवे क्रॉसिंग पर रेलवे उपरि पुल के विकल्प के लिए जमीन की तलाश की जा रही है और उपयुक्त जमीन मिलते ही रेलवे ऊपरी पुल या अन्य विकल्प बना दिया जाएगा। दुष्यंत चौटाला यहां विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान सदन के एक सदस्य द्वारा पूछे गए प्रश्न का जवाब दे रहे थे।
उपमुख्मंत्री दुष्यंत चौटाला ने माना कि पलवल क्षेत्र के कई गांवों की आबादी को असावटा रेलवे क्रॉसिंग से गुजरना पड़ता है और रेलवे यातायात अधिक होने के कारण वहां ज्यादातर समय जाम लगा रहता है, जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि काफी प्रयासों के बावजूद, सीमित राइट ऑफ वे (आरओडब्ल्यू) के कारण रेलवे उपरि पुल का निर्माण संभव नहीं पाया गया है। डिप्टी सीएम ने बताया कि सड़क के दोनों ओर आबादी होने के कारण भूमि अधिग्रहण भी संभव नहीं है। उपयुक्त विकल्प सुझाने के लिए संरचनात्मक सलाहकार की नियुक्ति विभाग द्वारा विचाराधीन है। दुष्यंत चौटाला ने बताया कि रेलवे उपरि पुल के विकल्प के लिए जमीन की तलाश की जा रही है और उपयुक्त जमीन मिलते ही रेलवे ऊपरी पुल या अन्य विकल्प बना दिया जाएगा।