उत्तर प्रदेश के संभल में 3 सगे भाइयों ने लगाई फांसी, दो की मौत, एक की हालत नाजुक
उत्तर प्रदेश| उत्तर प्रदेश के संभल में एक ही परिवार के तीन भाइयों ने अलग-अलग जगहों पर संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगा ली. जिसमें दो भाइयों की मौत हो गई. जबकि, तीसरे का अस्पताल में इलाज चल रहा है. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. तीनों भाइयों की उम्र 19 से 22 साल के बीच है.
घटना संभल के धनारी थाना क्षेत्र के औरंगाबाद गांव की है. परिजनों ने बिना पुलिस को बताए मृतकों का अंतिम संस्कार कर दिया है. वहीं, तीसरा भाई अस्पताल में भर्ती है.
औरंगाबाद गांव के निवासी 19 वर्षीय पान सिंह ने बीते दिन शाम करीब 4 बजे जंगल में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पान सिंह के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की जानकारी मिलते ही परिजनो ने जंगल में पहुंच कर मृतक के शव को नीचे उतारा.
लेकिन इसी बीच पान सिंह की सुसाइड की जानकारी उसके बड़े भाई बृजेश को मिली तो बृजेश ने भी गुरुवार शाम 6 बजे अपने घर के अंदर फांसी लगा ली. मगर समय रहते परिजन घर के अंदर पहुंच गए और उसे फंदे उतार लिया.
पान सिंह और बृजेश के द्वारा फांसी लगाने की जानकारी सबसे पहले बड़े भाई मुनेश को पंजाब में मिली. जिसपर वह पंजाब से वापस अपने घर लौट रहा था. लेकिन संभल जिले के धनारी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरते ही उसने रेलवे पुल के नीचे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
मुनेश के द्वारा रेलवे पुल के नीचे आत्महत्या करने की जानकारी मिली तो परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए. इसके बाद उन्होंने मृतक पान सिंह और मुनेश का आनन-फानन में गुपचुप तरीके से अंतिम संस्कार कर दिया. जबकि तीसरा भाई बृजेश संभल के निजी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा है. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
मुनेश ने सुसाइड करने से पहले अपने हाथ पर एक संदेश भी लिखा है- “हम दोनों भाइयों की आत्मा को शांति मिले. हमारे घर की लाज रखना. सब लोगों को राम-राम.”