दिल्ली । तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक बहुचर्चित शो है. जिसे देश भर में काफी लोकप्रियता मिली है. ये टीवी पर चलने वाले सबसे लंबे शोज में से एक है. इस शो से कई सारे किरदार फेमस हुए हैं. जिनमे से ही एक है तारक यानी की शैलेश लोढ़ा. शैलेश ने बहुत समय तक TMKOC में तारक मेहता का किरदार निभाया है. जिससे उन्हें काफी लोकप्रियता भी मिली है. बता दें शैलेश एक्टर के साथ साथ एक अच्छे लेखक और कवि भी हैं.
शो में वापस बुलाए जाने पर ये होगा शैलेश का जवाब
शो में वापसी की बात पर बड़ी सहजता से कवि ने एक पंगती के रूप में ये बताया ” हमने मांझी से कभी जुड़ कर नही देखा, जब निकल गए आगे तो मुड़ कर नहीं देखा”.