22 दिसंबर से किरोड़ीमल पार्क में आयोजित हो रहा है दो दिवसीय गीता महोत्सव
भिवानी, 21 दिसंबर। स्थानीय किरोड़ीमल पार्क में 22 दिसंबर से दो दिवसीय गीता महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ 22 दिसंबर को सुबह साढ़े नौ बजे हवन-यज्ञ के साथ होगा। कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल बतौर मुख्य अतिथि गीता महोत्सव का शुभारंभ करेंगे। विधायक घनश्याम सर्राफ गीता महोत्सव में विशिष्ठï अतिथि के रूप में शामिल होंगे। उपायुक्त नरेश नरवाल महोत्सव की अध्यक्षता करेंगे।
गीता जंयती महोत्सव के नोडल अधिकारी एवं एसडीएम दीपक बाबू लाल करवा ने बताया कि गीता महोत्सव शानदार ढंग से आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में विभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती दी जाएगी। दो दिवसीय गीता महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकादी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि 23 दिसंबर को गीता महोत्सव में सांसद धर्मबीर सिंह मुख्य अतिथि तथा बवानीखेड़ा से विधायक बिसम्बर वाल्मीकि विशिष्टï अतिथि के रूप में शामिल होंगे। 23 दिसंबर को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा दोपहर बाद दो बजे से चार बजे तक नगर में शोभा यात्रा भी निकाली जाएगी। शाम को पांच बजे शहर के मंदिरों में दीपोत्सव तथा साढ़े पांच बजे आरती होगी।