
510 करोड रुपए दान की घोषणा भी की थी आगरा उत्तर प्रदेश 28 अगस्त। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ में हीरोइन हेमा मालिनी के साथ साधु के भेष में फोटो खिंचवाने वाले बिल्डर प्रखर गर्ग को आगरा पुलिस ने 9 करोड रुपए की धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है बिल्डर ने साधु भेष में संगम पर डुबकी भी लगाई थी और बांके बिहारी कॉरिडोर के लिए करीब 510 करोड रुपए दान की घोषणा भी की थी गर्ग के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत धोखाधड़ी के 22 मुकदमे दर्ज उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा किए गए।
510 करोड रुपए दान की घोषणा भी की थी
बिल्डर ने ट्रांसपोर्ट नगर के कारोबारी अरुण सोधी के साथ धोखाधड़ी की
आगरा उत्तर प्रदेश 28 अगस्त।
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ में हीरोइन हेमा मालिनी के साथ साधु के भेष में फोटो खिंचवाने वाले बिल्डर प्रखर गर्ग को आगरा पुलिस ने 9 करोड रुपए की धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है बिल्डर ने साधु भेष में संगम पर डुबकी भी लगाई थी और बांके बिहारी कॉरिडोर के लिए करीब 510 करोड रुपए दान की घोषणा भी की थी गर्ग के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत धोखाधड़ी के 22 मुकदमे दर्ज उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा किए गए।
बिल्डर प्रखर गर्ग कमला नगर क्षेत्र में रहते हैं और उत्तर प्रदेश के आगरा में बड़े बिल्डर माने जाते हैं सूत्रों के अनुसार बिल्डर ने ट्रांसपोर्ट नगर के कारोबारी अरुण सोधी के साथ धोखाधड़ी की जिसको लेकर अब बिल्डर संकट में आता जा रहा है ।
जानकारी के अनुसार अरुण सोधी के साथ प्रखर गर्ग ने एक होटल का सौदा किया था और इसके बदले में अरुण ने उनसे 9 करोड रुपए दिए थे मगर गर्ग ने होटल का बैनामा नहीं कराया था इसके बदले अरुण ने अपनी रकम वापस मांगी थी लेकिन गर्ग टाल मटोल करते रहे और उसके बाद 2 करोड़ के चेक दिए जो की बैंक से बाउंस हो गये।
9 अक्टूबर 2024 को गर्ग उसकी पत्नी राखी घर सुमित कुमार जैन सतीश गुप्ता और मुकेश जैन के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था सितंबर 2024 में उड़ी ने गर्ग के यहां छापामारी की थी तब भी प्रखर गर्ग ने खूब सुर्खियां बटोरी थी और 2025 में पुलिस ने उनके निवास पर नोटिस चिपका दिया था तब पुलिस ने हाई कोर्ट के आदेश पर ढोल बजवाकर मुनादी भी कराई थी मुकदमे की सुनवाई में प्रबर गर्ग और उनकी पत्नी रेखा गर्ग उपस्थित नहीं हुई।
जानकारी के अनुसार सरकार प्रखर गर्ग ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में वंदना के बांके बिहारी कॉरिडोर निर्माण के लिए 510 करोड़ का दान देने के लिए हलफनामा दिया था लेकिन सरकार ने उसे स्वीकार नहीं किया इस पर वह चर्चा मां आ गई थी इसके बाद कुंभ में उसने मथुरा की सांसद हेमा मालिनी के साथ डुबकी लगाई थी संत के भेष में उसका हेमा मालिनी के साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था 30 के मामले में 10 दिन पूर्व ही उसके खिलाफ NB W जारी हुआ था।