सिरसा, 21 दिसंबर। शहरी निकाय मंत्री कमल गुप्ता ने सिरसा व डबवाली शहर में विभिन्न क्षेत्रों का मौके पर जाकर जायजा लेते हुए सफाई व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश। उन्होंने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छता जरुरी होती है। अधिकारी सफाई व्यवस्था को लेकर अपना लक्ष्य बनाएं और उसे ईमानदारी के साथ पूरा करें। सफाई के मामले में चाहे कोई अधिकारी हो या कर्मचारी जवाबदेही तय है, इसलिए कोई भी कोताही करता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आमजन से भी शहर में सफाई व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की।
शहरी निकाय मंत्री डा. कमल गुप्ता ने वीरवार को दोपहर अपने दौरा अभियान के दौरान शहर के मुख्य बाजार, बेगु रोड, काठ मंडी, सब्जी मंडी, अनाजमंडी सहित शहर के अनेक भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और कमियां पाए जाने पर नगर परिषद के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बेगु रोड स्थित जगदंबे पेपर मील के पास कचरे के ढेर लगे देखकर मंत्री ने अपनी गाड़ी रोकी और नगर परिषद अधिकारियों से इसकी पूरी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि अगले तीन दिनों में इस क्षेत्र का कचरा उठाकर शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए। उन्होंने 15 दिनों में ग्रीन बेल्ट को लेकर प्लानिंग और रूप रेखा प्रस्तुत करने के लिए डीएमसी को निर्देश दिये गए। निरीक्षण के बाद अधिकारियों से बैठक करते हुए सिरसा को पार्किंग की मार्किंग और सड़क के साइड में बाउंडरी लाइन, चौक और पार्कों में फाउंटेन, सैनिटेशन, सफाई व्यवस्था को और दुरुस्त करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए।
डबवाली शहर लिया सफाई व्यवस्था का जायजा, अग्निकांड स्मारक समिति को ढाई लाख रुपये देने की घोषणा:
डा. कमल गुप्ता ने डबवाली मंडी में मिले खस्ताहाल शौचालय को एक माह में दोबारा बनाने के निर्देश दिए। इसके अलावा मंडी में सफाई व्यवस्था को लेकर भी अधिकारियों दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कम्युनिटी सेंटर में सुधारकर इसे कार्यक्रम करने योग्य बनाये जाने तथा नया टेंडर लगाकर इसके रेनोवेशन के निर्देश दिए।