नगर निगम गुरूग्राम के वार्ड-31 व वार्ड-32 में पहुंची विकसित भारत-संकल्प यात्रा, जनसंवाद
गुरूग्राम, 19 दिसंबर। केन्द्र सरकार व राज्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से चल रही विकसित भारत-संकल्प यात्रा, जनसंवाद मंगलवार को नगर निगम गुरूग्राम के वार्ड-31 व वार्ड-32 में पहुंची।
यहां पर भाजपा नेता जीएल शर्मा, ऊषा प्रियदर्शनी, निवर्तमान निगम पार्षद कुलदीप बोहरा, संयुक्त आयुक्त विजय यादव, कन्हैयी के पूर्व सरपंच सतीश यादव, भाजपा नेता सज्जन यादव तथा सेक्टर-45 के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष ओमप्रकाश यादव ने नागरिकों के साथ मोदी की गारंटी वाली गाड़ी का जोरदार स्वागत किया। मंगलवार को सुबह के समय सामुदायिक केन्द्र वजीराबाद तथा शाम के समय सामुदायिक केन्द्र सेक्टर-45 में कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रमों में सभी ने विकसित भारत का संकल्प लिया। कार्यक्रमों में गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की रस्म भी की गई।
विकसित भारत-संकल्प यात्रा, जनसंवाद के तहत आयोजित हो रहे कार्यक्रमों में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई जाने वाली स्टॉलों के माध्यम से लाभपात्रों को मौके पर ही योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। नुक्कड़ नाटक कलाकार अपनी प्रस्तुति के माध्यम से तथा गाड़ी में लगी एलईडी स्क्रीन पर योजनाओं पर आधारित फिल्म के माध्यम से नागरिकों को योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी जा रही है। सरकार का उद्देश्य है कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी वर्गों तक पहुंचे तथा समाज की अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति का उत्थान हो, ताकि वह समाज की मुख्य धारा से जुड़ सके। विकसित भारत-संकल्प यात्रा, जनसंवाद नगर निगम गुरूग्राम के जिस भी वार्ड में पहुंचती है, वहां पर नागरिकों द्वारा जोरदार स्वागत किया जा रहा है। बुधवार, 20 दिसंबर को प्रात: 10 बजे वार्ड-33 के चक्करपुर स्थित सामुदायिक केन्द्र तथा दोहपर 2 बजे वार्ड-11 के आनन्द गार्डन राजेन्द्रा पार्क स्थित सनातन धर्म मंदिर धर्मशाला में विकसित भारत-संकल्प यात्रा, जनसंवाद के तहत कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।