ड्राइंग के हिसाब से निर्माण कार्य नहीं मिला तो विधायक ने लगाई ठेकेदार को फटकार
बवानी खेड़ा, 25 दिसंबर। सोमवार को गांव गुजरानी के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के भवन का निर्माण कार्य चंडीगढ़ मुख्यालय से बनकर आई ड्राइंग के हिसाब से न होने की वजह से विधायक बिसम्बर सिंह वाल्मीकि ने ठेकेदार को फटकार लगाई। साथ ही निर्माण कार्य निर्धारित मापदंडों के हिसाब से नहीं होता पाया गया। इस पर विधायक ने उपायुक्त व बीडीपीओ को शिकायत की और साथ ही मामले की जांच विजिलेंस से कराए जाने को लेकर सीएम हाऊस में भी शिकायत की।
इस दौरान विधायक बिसम्बर वाल्मीकि ने कहा कि निर्माण कार्यो में गुणवता से किसी तरह का कोई समझौता नहीं होगा। लापरवाही बरतने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।
विधायक बिसम्बर वाल्मीकि गांव गुजरानी पहुंचे। उन्होंने गांव में लोगों की समस्याएं सुनी और उनका अधिकारियों से सम्पर्क करके तत्काल निराकरण करवाया। साथ ही अधिकारियों से कहा कि वे सार्वजनिक कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाए। लोगों के समक्ष सार्वजनिक समस्या नहीं रहनी चाहिए। इस दौरान कई जगहों पर लोगों ने विधायक का फूल मालों और पगड़ी पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
विधायक ने निर्माणाधीन स्कूल के भवन का किया निरीक्षण
विधायक बिसम्बर सिंह वाल्मीकि ने लोगों की समस्याएं सुनने के बाद सरकारी स्कूल के भवन का निर्माण को देखने के लिए पहुंच गए। वहां पर निर्माण कार्य में दोयम दर्जे की निर्माण सामग्री का प्रयोग किया जा रहा था। दिवारों के बीम में पुराना सरिया लगाया जा रहा था। सीमेंट, रोड़ी व बजरी का भी सही हिसाब से मिलान करके नहीं लगाया जा रहा था। डीपीसी में कम सीमेंट के मसाले का प्रयोग होता मिला, जिस पर विधायक ने सख्त नाराजगी जाहिर की और उन्होंने उसी वक्त जिला उपायुक्त नरेश नरवाल तथा बीडीपीओ को मोबाइल फोन पर जानकारी दी। साथ ही विधायक ने अधिकारियों से मौके का निरीक्षण करके मामले की जांच करने की भी कही। इस दौरान विधायक ने उक्त कार्य की जांच विजिलेंस से भी कराने के लिए सीएम हाऊस में सूचना दी। इस दौरान लोगों को निरीक्षण की सूचना मिलते ही मौके पर अनेक लोग एकत्रित हो गए।
इस अवसर पर रेणु शर्मा सरपंच, संदीप प्रोफेसर रविन्द्र एक्स सरपंच,भूप सिंह, रूपेश धानक ,पवन शर्मा, सुंदरी पंजाबी पूर्व मैम्बर, महा सिंह पंच, नरेन्द्र पंच, मैनपाल पंच , सविता पंच,बद्री प्रधान,लीलू पंच, नरेश पंच सज्जन सिंह, मनिया सिंह, बेदू सिंह आदि अनेक ग्रामीण मौजूद थे।