
विश्व शांति केंद्र में शांति सद्भावना पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन रविवार को – आचार्य लोकेश पीस एजुकेशन पाठ्यक्रम वैश्विक शांति के लिए अत्यंत उपयोगी – आचार्य लोकेश गुरुग्राम, 28 अगस्त 2025: अहिंसा विश्व भारती के संस्थापक जैन आचार्य लोकेशजी के सानिध्य में विश्व शांति केंद्र में रविवार 31 अगस्त 2025 को प्रात: 10 बजे ‘पीस एजुकेशन से विश्व शांति’ सद्भावना अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है |
विश्व शांति केंद्र में शांति सद्भावना पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन रविवार को – आचार्य लोकेश
पीस एजुकेशन पाठ्यक्रम वैश्विक शांति के लिए अत्यंत उपयोगी – आचार्य लोकेश
गुरुग्राम, 28 अगस्त 2025: अहिंसा विश्व भारती के संस्थापक जैन आचार्य लोकेशजी के सानिध्य में विश्व शांति केंद्र में रविवार 31 अगस्त 2025 को प्रात: 10 बजे ‘पीस एजुकेशन से विश्व शांति’ सद्भावना अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है | सम्मेलन में दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष श्री विजेंद्र गुप्ता, दिल्ली सरकार में संस्कृति मंत्री कपिल मिश्रा, अमेरिका की विश्व विख्यात Stanford University के प्रोफेसर डॉ अनुराग मैराल, प्रख्यात उद्योगपति श्री निर्मल कुमार मिंडा, पार्क ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल से चेयरमैन डॉ अजित गुप्ता, प्रख्यात समाज सेवी डॉ आलोक ड्रोलिया आदि सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
विश्व शांतिदूत आचार्यश्री लोकेशजी ने बताया कि विश्व शांति केंद्र के माध्यम से पीस एजुकेशन का पाठ्यक्रम विभिन्न विश्वविद्यालयों और विद्यालयों मे प्रारंभ किए जाने के लिए सम्मेलन का आयोजन किया गया है | अहिंसा विश्व भारती द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में पीस एजुकेशन के विभिन्न आयामो पर चर्चा करेंगे |
उल्लेखनीय है कि विश्व शांतिदूत आचार्य लोकेश जी ध्यान, योग और पीस एजुकेशन के विशेषज्ञ हैं| गहरे अध्ययन एवं परीक्षण के बाद आपने ‘पीस एजुकेशन’ पाठ्यक्रम तैयार किया है जो प्राचीन ध्यान-योग और आधुनिक विज्ञान का सम्मिश्रण है|
विश्व शांति केंद्र के हितेश जैन ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि प्रख्यात समाजसेवी निर्मल कुमार मिंडा, पार्क हॉस्पिटल ग्रुप के चेयरमैन डॉ अजीत गुप्ता एवं विश्व शांति केंद्र के प्रमुख डॉ आलोक ड्रोलिया होंगे। सम्मेलन को सफल बनाने में अहिंसा विश्व भारती के पदाधिकारी, सहयोगी व कार्यकर्ता उत्साह के साथ तैयारिया कर रहे हैं |