पूर्णिया. सड़कों पर झाड़ू लगी, सुबह होते होते तक स्ट्रीट लाइटें लग गईं, रातोंरात जगह जगह नल लग गए और गांव की सूरत बदल गई..! यह सब अचानक एक रात में हो गया जो पिछले चार पांच साल में नहीं हुआ था. असल में यह जलवा है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समाधान यात्रा का. अब इसे आप गांव के लोगों के भाग्य खुलना भी कह सकते हैं लेकिन नाराज गांव वालों की मानें तो उनका कहना है कि सोया हुआ विकास अचानक जागा तो लेकिन बहुत बेतरतीब ढंग से. ऐसे विकास का क्या मतलब, जो कारगर नहीं बस दिखावा हो?
पूर्णिया के कसबा प्रखंड के ढोलबज्जा गांव के वार्ड नंबर 6 और 7 के स्थानीय ग्रामीण मोहम्मद सरफराज, मोहम्मद समीर, मोहम्मद रहमान आदि ने कहा ‘शुक्रवार को बिहार के सीएम के यहां आने से ठीक पहले सोया हुआ विकास कुमार अचानक जाग गया. रात से सुबह तक पंचायत के काम होने लगे. ये सब सिर्फ दिखावा है.’ ग्रामीणों के मुताबिक एक ही जगह तीन-तीन नलकूप लगा दिए गए जबकि बाकी जगह पानी नहीं आ रहा है. साफ जाहिर है कि दिखाने के लिए आनन फानन में किस तरह खानापूरी की गई है.
— सीएम को दिखाने के लिए हर दरवाजे पर नल लगाया, पर पानी किसी में नहीं आ रहा.
— गांव में जल नल योजना का काम पहले नहीं हुआ जबकि पाइप 4 साल पहले बिछाए थे.
— सीएम को दिखाने स्ट्रीट लाइट रातोंरात लगाई गई.
— अधिकारियों से लेकर मंत्री बड़े साहब के आने से पहले कैंप करते रहे.
इस पूरी कवायद को ग्रामीण छलावा बताते हुए चुटकी भी इस तरह ली ‘सोया हुआ विकास कुमार अचानक जागा तो इधर उधर फैल गया.’ असल में 10 फरवरी को सीएम इस गांव में पहुंचे थे और ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें सीएम से मिलने भी नहीं दिया गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : February 11, 2023, 11:44 IST