इण्डस्ट्रियल एरिया को बाढ से बचाने के लिए बनाई जाएगी चारदीवारी
सडकों, ड्रेनेज सिस्टम के साथ-साथ बिजली इत्यादि की पुख्ता व्यवस्था करने के भी निर्देश
चण्डीगढ, 12 अक्तूबर- हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आज प्रशासनिक अधिकारियों को आगामी मानसून से पहले अंबाला के इण्डस्ट्रियल एरिया को बाढ से बचाव हेतू टांगरी नदी के तटबंध को ऊंचा व सुद्ढ करने के साथ-साथ चारदीवारी निर्माण करने के निर्र्देश दिए।
अंबाला के इण्डस्ट्रियल एरिया में टंागरी नदी के पानी ने काफी नुकसान पहुंचाया
विज यहां चण्डीगढ में हरियाणा राज्य औद्योगिक अवसरंचना विकास निगम, शहरी स्थानीय निकाय और उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के अधिकारियों की एक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस बैठक में अंबाला इण्डस्ट्रियल एरिया की एसोसिएशन के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
गृह मंत्री ने कहा कि गत मानसून की बरसात तथा पहाडों में हुई अतिरिक्त वर्षा के कारण अंबाला के इण्डस्ट्रियल एरिया में टंागरी नदी के पानी ने काफी नुकसान पहुंचाया था। इस आपदा को देखते हुए उन्होंने अधिकारियों को अंबाला के इण्डस्ट्रियल एरिया को बाढ से बचाने के लिए एक व्यापक योजना तैयार करने के लिए निर्देश दिए हैं ताकि भविष्य में इस प्रकार की कोई भी आपदा न हो सकें।
बीमा योजना तथा मुख्यमंत्री क्षतिपूर्ति योजना के तहत मुआवजा दिलाने का भी आश्वासन
विज ने अधिकारियों को अंबाला की इण्डस्ट्रियल एरिया की सडकों, ड्रेनेज सिस्टम के साथ-साथ बिजली इत्यादि की पुख्ता व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। गृह मंत्री ने प्लाट जोनिंग के संबंध में कहा कि प्लाट जोनिंग के लिए कैबिनेट सब-कमेटी गठित कर जांच की जाएगी। इसी प्रकार, गत मानसून के दौरान औद्योगिक एरिया में हुए नुकसान की भरपाई के संबंध में विज ने बीमा योजना तथा मुख्यमंत्री क्षतिपूर्ति योजना के तहत मुआवजा दिलाने का भी आश्वासन एसोसिएशन के पदाधिकारियों को दिया।
बैठक में अधिकारियों ने विज को अवगत कराया गया कि आईआईटी, रूडकी से अंबाला के इण्डस्ट्रियल एरिया की चारदीवारी की फाइनल रिपोर्ट आगामी 15 नवंबर तक आ जाएगी। इसके पश्चात निविदा प्रक्रिया को आंरभ कर दिया जाएगा। अधिकारियों ने गृह मंत्री को अवगत कराया कि इण्डस्ट्रियल एरिया को बाढ से बचाने के लिए टांगरी नदी के तटबंध को सुदृढ कर ऊंचा करने का काम भी किया जाएगा ताकि आने वाले समय में किसी भी प्रकार का नुकसान न हो।
सरकार द्वारा सभी पुराने औद्योगिक क्षेत्रों को अपग्रेड करने की योजना है
बैठक में अधिकारियों ने गृह मंत्री को अवगत कराया कि राज्य सरकार द्वारा सभी पुराने औद्योगिक क्षेत्रों को अपग्रेड करने की योजना है जिसके अंतर्गत अंबाला के औद्योगिक एरिया को प्राथमिकता पर अपग्रेेड करने का काम किया जाएगा। इसके अलावा, इण्डस्ट्रियल एरिया में सडकों को दुरूस्त करने के लिए कार्य आंबटित किया जा चुका है।
इसके अलावा, इण्डस्ट्रियल एरिया में सफाई व्यवस्था को लेकर भी निर्णय लिया गया है जिसके तहत एसोसिएशन के सदस्यों की एक कमेटी गठित की जाएगी, जो सफाई इत्यादि का निरीक्षण करने के उपरांत संबंधित को भुगतान करने की अनुमति देगी।
उल्लेखनीय है कि अंबाला का इण्डस्ट्रियल एरिया बहुत पुराना है और यहां पर लगभग 130 ईकाईयां संचालित है।
बैठक में उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री आनंद मोहन शरण तथा महानिदेशक श्री शेखर विद्यार्थी, एचएसआईआईडीसी के प्रबंध निदेशक श्री यश गर्ग, शहरी स्थानीय निकाय विभाग के निदेशक श्री यश पाल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी तथा अंबाला इण्डस्ट्रियल एरिया एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित थे।