- अम्बाला-साहा रोड पर फुट एस्केलेटर ओवरब्रिज हरियाणा की किसी रोड पर लगने वाला शायद पहला एस्केलेटर होगा
- “पूर्व में अम्बाला-साहा मार्ग को मंजूर करवाने के झूठे होर्डिंग लगाकर लोगों को मूर्ख बनाया गया, फाइलों में परियोजना का कागज तक नहीं था”
- अम्बाला छावनी में 110.31 करोड़ की लागत से 277 सड़कें बन रही है जिनका कार्य शुरू, अम्बाला के इतिहास में इतनी सड़कें कभी नहीं बनी
- देष के पहले सिविल अस्पताल में हार्ट सर्जरी हो, इसके लिए वे प्रयासरत
- गृह मंत्री अनिल विज ने मंगलवार अम्बाला-साहा रोड के साथ सिविल अस्पताल परिसर में फुट एस्केलेटर ओवरब्रिज के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया
चण्डीगढ, 18 अक्टूबर
हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि अम्बाला-साहा रोड के साथ अंबाला के सिविल अस्पताल परिसर में फुट एस्केलेटर ओवरब्रिज हरियाणा की किसी सड़क पर लगने वाला शायद पहला एस्केलेटर होगा। उल्लेखनीय है कि यह फुट एस्केलेटर ओवरब्रिज दो करोड रूपए की लागत से बनाया जाएगा।
विज आज अंबाला में फुट एस्केलेटर ओवरब्रिज के शिलान्यास के उपरांत उपस्थित आपार जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल में रोजाना तीन हजार से अधिक की ओपीडी है और अम्बाला-साहा रोड पर बढ़ते ट्रेफिक को देखते हुए यहां फुट एस्केलेटर ओवरब्रिज मंजूर करवाया गया। उन्होंने कहा कि लोग बिना रोड पर जाए हिल रोड से सीधा पुल पर चढ़कर सिविल अस्पताल में आ-जा सकेंगे। पुल पर चढ़ने के लिए यहां एस्केलेटर लगेंगे जिससे अस्पताल में आने वाले लोगों को लाभ मिलेगा। एस्केलेटर लगाने के लिए छह माह का प्रावधान है, मगर उन्होंने हाईवे अथॉरिटी अधिकारियों से यहां दिन-रात कार्य कराते हुए परियोजना को तीन माह में पूरा करने के निर्देष दिए है। यह कार्य पूरा होने पर सिविल अस्पताल के समक्ष कट को बंद कर दिया जाएगा।
गृह मंत्री ने विधिवत पूजा-अर्चना के उपरांत शिलान्यास किया और सभी को इस अवसर पर बधाई भी दी। कार्यक्रम के दौरान हाईवे अथॉरिटी के प्रोजैक्ट डायरेक्टर आशीम बंसल, नगर परिषद के प्रशासक सतिन्द्र सिवाच, सिविल सर्जन डा. कुलदीप सिंह, भाजपा नेता राजीव गुप्ता डिम्पल, विजेंद्र चौहान, किरणपाल चौहान सहित अन्य नेता मौजूद रहे।
पूर्व सरकार ने अम्बाला-साहा मार्ग बनने के झूठे होर्डिंग्स लगाकर लोगों को मूर्ख बनाया, हमने सडक को बनाकर दिखाया – विज
गृह मंत्री अनिल विज ने इस मौके पर पूर्व की सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पहले लोगों को मूर्ख बनाकर वाहवाही लूटने का काम किया जाता था। अम्बाला-साहा मार्ग को मंजूर करवाने के झूठे होर्डिंग लगाकर लोगों को मूर्ख बनाया गया। उन्होंने कहा कि वास्तविकता यह है कि जब हम सत्ता में आए तो हमने देखा कि इस परियोजना से सम्बन्धित फाईल में कोई कागज तक नहीं था। उन्होंने सबसे पहले अम्बाला-साहा मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करवाया। केंद्रीय सड़क, परिवहन केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर इस परियोजना को मंजूर करवाया, आज अम्बाला छावनी रेलवे स्टेशन से साहा तक की नई सड़क तैयार है जिस पर बेहतरीन लाईटें एवं तिरंगा लाईट लगाई गई हैं।
110.31 करोड़ रूपए की लागत से बन रही छावनी की सड़कें, निर्माण कार्य शुरू – विज
गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि बरसातें समाप्त हो गई है और सड़कों का कार्य बीती रात से शुरू करवा दिया गया है। नगर परिषद व पीडब्ल्यूडी द्वारा आज तक के इतिहास में 110 करोड़ 31 लाख रुपए की लागत से कुल 277 सड़कें बनाई जा रही है जिसका कार्य बीती रात से शुरू हो चुका है। अम्बाला के इतिहास में इतनी सड़कें पहले कभी नहीं बनी। यह कार्य पहले ही मंजूर हो चुके हैं। उन्होंने विपक्षी दलों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि “कुछ मुर्गें दिन चढ़ने पर बांग देना शुरू कर देते हैं और सोचते हैं कि उनके बांग देने से दिन चढ़ता है, मगर जनता को मूर्ख नहीं बनाया जा सकता”। इसके साथ-साथ मार्किटिंग बोर्ड द्वारा भी अलग से सड़कें बनाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि विपक्षियों द्वारा एक छोटा सा पंचर लगाकर यानि ढोल बजाकर झूठी वाहवाही लूटने का काम किया जाता था और विकास के नाम पर कुछ नहीं किया जाता है। उनके कार्यकाल में आज अंबाला छावनी में इतनी तरक्की हुई है जितनी पहले कभी नहीं हुई।
देष के पहले सिविल अस्पताल में हार्ट सर्जरी हो वह यह देखना चाहते हैं -विज
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज कहा कि अंबाला छावनी के सिविल अस्पताल के हार्ट सेंटर में अब तक 13 हजार मरीजों को स्टंट डाले जा चुके हैं। यह सेंटर अब एक व्यस्त अस्पताल हो गया है और दिनभर हजारों मरीज यहां आ रहे हैं। वह चाहते हैं कि अम्बाला छावनी का सिविल अस्पताल देश का पहला ऐसा सिविल अस्पताल बने, जहां पर हार्ट सर्जरी हो सके और वह यह देखना चाहते हैं। यहां पैट स्कैन व हार्ट सर्जरी का भवन बने, इसके लिए कार्यवाही जारी हैं। यहां क्रिटिकल केयर सेंटर बनाने के लिए राशि मंजूर की जा चुकी हैं। इसी तरह रीढ़ की हड्डी की सर्जरी के लिए भी राशि जारी की जा चुकी है।
उन्होंने बताया कि अंबाला के सिविल अस्पताल में स्थापित अटल कैंसर केयर सैंटर में काफी संख्या में मरीज आ रहे हैं, इसका विस्तार करने की जरूरत है। अस्पताल के पीछे 14 एकड़ रक्षा मंत्रालय की भूमि लेने की प्रक्रिया चल रही है। यहां पर मुख्यमंत्री ने बड़ी धर्मशाला बनाने के लिए घोषणा की हुई है। इस धर्मशाला के बनने से मरीजों के साथ जो तामीरदार (सहयोगी) आते हैं उन्हें रहने के लिए व्यवस्था उपलब्ध होगी।
कई विकास कार्य करवाए जिनका जनता को मिल रहा लाभ – विज
गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि विकास परियोजनाओं में अम्बाला छावनी में सरकारी कॉलेज, बस स्टैंड, नई अनाज मंडी, लघु सचिवालय, आल वैदर स्वीमिंग पुल, जिम्नास्टिक हाल, बैडमिंटन हाल, सुभाष पार्क, होमयोपैथीक अस्पताल, फुटबाल स्टेडियम, शहीदी स्मारक, योगशालाएं, 125 से अधिक धर्मशालाएं, मल्टी लेवल पार्किंग, नाईट फुड स्ट्रीट, नागरिक अस्पताल, बैंक स्क्वेयर कम शॉपिंग माल व अन्य बहुत सी परियोजनाएं हैं, जिनमें से अधिकतर पर कार्य कर लिया गया है और कुछ पर कार्य जारी है। अम्बाला आज विकसित शहरों की श्रेणी में आगे आकर बढ़ रहा है।
एयरपोर्ट के शिलान्यास समारोह में पहुंचने के लिए लोगों का धन्यवाद जताया
कार्यक्रम के दौरान गृह मंत्री अनिल विज ने गत दिनों डोमैस्टिक एयरपोर्ट के शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचने वाले अंबाला छावनी निवासियों का धन्यवाद जताया। उन्होंने कहा कि वह सभी लोगों, सभी संस्थाओं, सभी कार्यकर्ताओं, शहर के विकास की सोच रखने वाले सभी बुद्धिजीवियों व सभी का कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आभार व्यक्त करते हैं। एयरपोर्ट के शिलान्यास समारोह में इतनी भीड़ थी जोकि उन्होंने पहले कभी नहीं देखी। इस कार्यक्रम में अंबाला छावनी के ही निवासी थे।
इस मौके पर नगर परिषद के प्रशासक सतिन्द्र सिवाच, एनएचएआई के पीडी आशीम बंसल, सीएमओ डा0 कुलदीप सिंह, पीएमओ डा0 राकेश सहल, डा0 यशपाल, डा0 विनय, ईओ जरनैल सिंह, कार्यकारी अभियंता मनदीप, मंडल प्रधान राजीव डिम्पल, किरण पाल चौहान, बिजेन्द्र चौहान, कपिल विज, अजय बवेजा, दीपक भसीन, पुष्पा गुप्ता, श्याम अरोड़ा, विशाल बत्रा, सुरेन्द्र तिवारी, ललित चौधरी, रवि चौधरी, संजीव वालिया, ललिता प्रसाद, सतपाल ढल के साथ-साथ अन्य भाजपा कार्यकर्ता व गणमान्य लोग मौजूद रहे।
अखिल भारतीय सैनिक स्कूल राष्ट्रीय खेल-2023 का समापन
हरियाणा के अन्य जिलों में भी खोले जायेंगे पीपीपी मोड में सैनिक स्कूल-मनोहर लाल
कुंजपुरा सैनिक स्कूल को ₹10 करोड़ की ग्रांट देने का ऐलान
नई दिल्ली, 17 अक्तूबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा के दूसरे जिलों में भी पीपीपी आधार पर सैनिक स्कूल खोले जायेंगे। इससे हरियाणा के युवाओं की सेना में भागीदारी बढ़ेगी और बड़ी संख्या में अग्निवीर तैयार होंगे। उन्होंने कुंजपुरा के सैनिक स्कूल को आधारभूत ढांचे के लिए 10 करोड़ रुपए की ग्रांट देने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री आज करनाल में कुंजपुरा के सैनिक स्कूल में आयोजित अखिल भारतीय सैनिक स्कूल राष्ट्रीय खेल-2023 के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में पहली बार अखिल भारतीय सैनिक स्कूल राष्ट्रीय खेल प्रतियो…