- चण्डीगढ, 25 जुलाई : हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने मंगलवार को जिला अंबाला के अधिकारियों को चंदपुरा-बब्याल पुल से शाहपुर में अम्बाला-दिल्ली रेलवे ब्रिज तक टांगरी नदी की खुदाई कर गहरा करके तटबंध बनाने का कार्य किया जाए ताकि लोगों को जलभराव से राहत मिल सकें। इसके अलावा,उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां-जहां पर जल भराव के चलते कटाव हुआ है, उन कटावों को दुरूस्त करना भी सुनिश्चित किया जाए।
- विज ने यह निर्देश आज अंबाला के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बरसाती सीजन में लोगों को जल भराव से निजात दिलाने के दृष्टिगत टांगरी क्षेत्र के आसपास चंदपुरा-बब्याल पुल, रामपुर सरसेहड़ी व टांगरी नदी का जायजा लेने के दौरान दिए।
- वहीं, गृह मंत्री अनिल विज के निरीक्षण के दौरान उन्हें भाजपा महेशनगर मंडल के प्रधान अजय पराशर की असमय मृत्यु की जानकारी मिली, जिसके उपरांत उन्होंने बीच में ही निरीक्षण को रद्द किया और वह तुरंत सिविल अस्पताल रवाना हुए एवं उन्होंने अपने अन्य सभी कार्यक्रम भी रद्द किए। इस मौके पर उनके साथ उपायुक्त डा0 शालीन, पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा, एसडीएम अम्बाला छावनी सतिन्द्र सिवाच विशेष तौर पर मौजूद रहे।
- इससे पहले निरीक्षण के दौरान गृहमंत्री ने सबसे पहले बब्याल-चंदपुरा पुल पर जाकर जायजा लिया और सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस पुल से ही जहां तक टांगरी नदी रेलवे लाईन तक पहुंचती है, वहां तक टांगरी नदी की खुदाई करवाई जाए और इसके साथ-साथ तटबंध भी बनाया जाए।
- इसके उपरांत उन्होंने रामपुर सरसेहड़ी में जाकर जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां-जहां पर भी कटाव हुआ है उन कटावों को तुरंत दुरूस्त करें ताकि बरसात होने से जल भराव की स्थिति उत्पन्न न हो सके। उन्होंने टांगरी नदी पर जाकर भी स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों से चर्चा की कि जलभराव से लोगों को राहत मिल सके। इस कार्य के होने से लोगों को काफी हद तक बरसाती सीजन में जल भराव से राहत मिल सकेगी।