- राजेन्द्र कुमार
सिरसा,05 अप्रैल।
अपराध व अपराधियों तथा गैरकानूनी धंधा करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में तेजी लाना तथा आमजन की फरियाद सुन कर उन्हें शीघ्र न्याय दिलाना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी. उपरोक्त दावा जिला के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीणा ने सिरसा पुलिस अधीक्षक का कार्यभार संभालने के उपरांत किया.
उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम जिला के सभी पुलिस अधिकारियों तथा थाना प्रभारियों की बैठक लेकर जिला भर में चलाए जा रहे अभियानो की समीक्षा की जाएगी तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाएंगे. पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीणा ने कहा कि जिला में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान मे जहां तेजी लाई जाएगी वहीं आमजन को नशे के खिलाफ सेमिनार व गोष्ठियों के माध्यम से जागरूक भी किया जाएगा. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस तथा जनता एक दूसरे के पूरक है, इसलिए जनता के बेहतर सहयोग से ही अपराध एवं अपराधियों से कारगर ढंग से निपटा जा सकता है. उन्होंने कहा कि आमजन का सहयोग लेकर गैरकानूनी धंधा करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा. पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीणा ने कहा कि विभिन्न अभियानों के माध्यम से आमजन के बीच पुलिस की बेहतर उपस्थिति दर्ज करवाई जाएगी ताकि आमजन अपने आप को सुरक्षित महसूस करें और अपराधिक किस्म के लोगों में कानून का भय नजर आए. उन्होंने कहा कि यातायात व्यवस्था, डायल 112 ,महिला सुरक्षा तथा साइबर क्राइम के बारे में आमजन को जागरूक किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय तथा थानों में फरियाद लेकर आने वाले लोगों से मैत्रीपूर्ण व्यवहार कर उनकी गंभीरता से सुनवाई कर उनको शीघ्र न्याय दिलाना पुलिस की पहली प्राथमिकता रहेगी. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आम व्यक्ति की जान व माल की सुरक्षा करना पुलिस का परम दायित्व है ,इसलिए जिला पुलिस हमेशा सेवा, सहयोग तथा सुरक्षा के लिए पूरी तरह मुस्तैद रहेगी.