मेनका गांधी ने भी एल्विस यादव को गिरफ्तार करने की मांग की
एल्विश यादव के केस को कोतवाली
नोएडा : बिग बॉस ओटीटी-2 (Bigg Boss OTT-2) विनर एल्विश यादव (Elvish Yadav) से जुड़ी खबर है।
नोएडा : गौतम बुद्ध नगर कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने एल्विस यादव के केस को कोतवाली 49 थाने से सेक्टर-20 ट्रांसफर कर दिया गया है। अब इस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई कोतवाली 20 पुलिस करेगी। एल्विश यादव पर रेव पार्टी में सांप का जहर परोसने के आरोप में सेक्टर 49 में केस दर्ज किया गया था। दूसरी तरफ भाजपा सांसद और फायर ब्रांड नेता मेनका गांधी ने भी एल्विश यादव को गिरफ्तार करने की मांग की है।
सेक्टर-49 पुलिस की किरकिरी
एल्विश यादव के मुकदमे के बाद नोएडा पुलिस और कोतवाली सेक्टर-49 पुलिस की किरकिरी हुई थी। साथ ही मामले में कोतवाली 49 थाना प्रभारी संदीप चौधरी और जांच अधिकारी सहित कई अन्य लोगों की लापरवाही भी सामने आई थी। जिसके बाद पांच नवंबर को थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है। इसके बाद सोमवार को थाना 20 में केस ट्रांसफर कर दिया गया है। मामले की जांच में जुटी कोतवाली 20 पुलिस सपेरों के मोबाइल की लोकेशन निकाल रही है। जिससे यह पता लगाया जा सके की सपेरे कहां-कहां और किस-किस की पार्टी में और कब गए थे। इसके साथ ही सपेरों के संबंध में अन्य जानकारी पुलिस सर्विलांस और मैनुअल तरीके से जुटाने में लगी है।
क्या है मामला
भाजपा सांसद मेनका गांधी की संस्था पीपल फॉर एनिमल के एनिमल वेलफेयर ऑफिसर के पद पर कार्यरत गौरव गुप्ता ने एफआईआर कराई है। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सेक्टर-49 इलाके में रेड की। इसी दौरान पांच आरोपी पकड़े गए। पुलिस को मौके से 20 मिलीमीटर स्नेक वैनम और 9 जहरीले सांप मिले थे। उनमें 5 कोबरा, एक अजगर, दो दोमुंहा सांप और एक रैट स्नेक शामिल है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि एल्विश यादव की पार्टी में सांप और जहर की सप्लाई किया करते थे। इसके बाद अब 49 कोतवाली पुलिस ने एल्विश के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कर ली थी। इसमें बताया गया है कि पार्टी में प्रतिबंधित सांपों और विदेशी लड़कियों की भी एंट्री होती थी। पुलिस ने बिग बॉस ओटीटी-2 के विनर यूट्यूबर एल्विश यादव और गैंग के बाकी सदस्यों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधियनियम 1972 की धारा-9, 39, 48ए, 49, 50 और 51 के तहत केस दर्ज किया। ये सभी धाराएं गैर जमानती हैं। फिलहाल यह मामला देश में सुर्खियों में बना हुआ है।